India vs England 4th Test: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं पिछला मैच लॉर्ड्स में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी, हालांकि ये उतना आसान नहीं होने वाला है। टीम इंडिया आजतक मैनचेस्टर में आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।
11 साल बाद मैनचेस्टर में खेलेंगे जडेजा
टीम इंडिया ने आखिरी बार मैनचेस्टर में टेस्ट मैच साल 2014 में खेला था, उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे। दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा साल 2014 में भी मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा थे। अब 11 साल के बाद फिर से जडेजा मैनचेस्टर में खेलने के लिए तैयार हैं। उस वक्त जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। बल्लेबाजी करते हुए जडेजा पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 4 रन निकले थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए जडेजा को महज 1 विकेट ही मिल पाया था।
Meet Sir Ravindra Jadeja:
– Never demanded captaincy
– No jealousy factor
– Always supported youngsters
– Best fielder in the team
– Top batter despite being an all-rounder
– One of the finest bowlers
– No.1 all-rounder since 2018---विज्ञापन---Pure team man. 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/zcoIIVzNog
— Dhonism (@Dhoniismforlife) July 3, 2025
वहीं अभी तक 89 साल से टीम इंडिया इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला था। साल 2014 में टीम इंडिया को एमएस धोनी की कप्तानी में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के हाथों पारी और 54 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
मैनचेस्टर में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड
अभी तक मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे हैं। अब मैनचेस्टर में टीम इंडिया को अपनी पहली टेस्ट जीत का इंतजार है और फैंस को इस बार शुभमन गिल से उम्मीद है। उनकी कप्तानी में इस बार टीम इंडिया ने एजबेस्टन में भी अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की है। उस मैच में गिल ने 400 से ज्यादा रन बनाए थे, जिसमें दोहरा शतक भी शामिल था। हालांकि लॉर्ड्स में कप्तान गिल का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था, लेकिन अब मैनचेस्टर में फैंस को गिल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में छिड़ी जंग, PCB ने दे डाली धमकी!