India vs England 4th Test: भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेलेगी। वहीं मैच से पहले अब एक बार फिर से पिच को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने रांची की पिच को लेकर सवाल उठाया था तो वहीं अब टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने पिच को लेकर करारा जवाब दिया है। दरअसल इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका चौथा मैच रांची में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले पिच को लेकर मेहमान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि मैने आज तक ऐसी पिच नहीं देखी है इस पिच पर कैसे खेलेंगे। दूर से देखने पर ये पिच काफी हरी-भरी दिखाई देती है तो वहीं पास जाने पर इस पिच में काफी दरारें दिखाई देती हैं। ऐसे में कैसे इस पिच पर खेल सकते हैं।
विक्रम राठौर का पलटवार
बेन स्टोक्स द्वारा पिच को लेकर बयान देने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि जब भी भारत में मैच खेला जाता है तो पिच पर सवाल उठाए जाने लगते हैं। यह एक शानदार विकेट है हालांकि पिच में थोड़ी दरारें है लेकिन ये सब भर जाएंगी। विक्रम राठौर का कहना है कि जब-जब भारत में मैच खेले जाते हैं तो यहां की पिचों पर सवालिया निशान खड़े होने लगते हैं।
Every time we play in India, there’s question mark on pitch. It’s a typical Indian wicket. There are cracks. It will turn. But how much and from when we aren’t sure: Vikram Rathour on Ranchi pitch.#INDvsENGTest
(PTI File Photo) pic.twitter.com/YidEbbh0CB
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2024
रांची की पिच को इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट, ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो ने भी चेक किया है। जिसके बाद से इंग्लैंड की तरफ से पिच को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पिच को लेकर ओली पोप ने बताया कि भारतीय पिचों पर गेंद टर्न होने की आप उम्मीद करते हैं लेकिन गेंद कितनी टर्न होगी इसका कोई अंदाजा नहीं होता है।
सीरीज में 2-1 से आगे भारतीय टीम
बता दें, सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से एक मैच में इंग्लैंड और दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। मेहमान टीम ने भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में हराया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज में शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों मैचों में लगातार जीत हासिल की। अब टीम इंडिया के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है। भारतीय टीम रांची टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रोहित शर्मा की कप्तानी फिर सुर्खियों में, पत्नी रितिका सजदेह का आया रिएक्शन
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह बाहर, तो चौथे टेस्ट में कौन होगा उपकप्तान? लिस्ट में ये 3 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: हर टेस्ट मैच के बाद यशस्वी जायसवाल ने रैंकिंग में लगाई छलांग, जानें 73वें से 15वें स्थान तक का सफर