---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन पाकिस्तानी फैन ने की ऐसी हरकत, मच गया बवाल, देखें VIDEO

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान एक पाकिस्तानी फैन के पाकिस्तान टीम की जर्सी पहनने को लेकर बवाल मचा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 29, 2025 08:05
IND vs ENG
IND vs ENG

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड में खेला गया। मैच आखिरी दिन जाकर ड्रॉ हुआ। इस मैच में एक समय टीम इंडिया की हार दिख रही थी, लेकिन जिस तरह से दूसरी पारी में भारतीय खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करके इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया उससे मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। वहीं मैच के आखिरी दिन पाकिस्तानी फैन को लेकर काफी बवाल भी छिड़ता हुआ दिखाई दिया, जिसकी वजह भी सामने निकलकर आई। अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पाकिस्तानी फैन को लेकर क्यों हुआ ओल्ड टैफर्ड में बवाल?

दरअसल मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड स्टेडियम में खेले गए चौथे मैच को देखने एक पाकिस्तानी फैन भी पहुंचा था, हालांकि ये फैन पाकिस्तान टीम की जर्सी पहनकर स्टेडियम में पहुंचा। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उससे पाकिस्तान की जर्सी बदलने के लिए कहा। इस दौरान फैन ने वीडियो भी बनाया था। जब इस फैन ने जर्सी बदलने से मना कर दिया था तो वहां और सुरक्षाकर्मी आ गए थे, जिससे माहौल थोड़ा गर्म हो गया था। बाकी लोग भी इस घटना का वीडियो बनाने लगे थे। इस दौरान पाकिस्तानी फैन ने सुरक्षाकर्मियों से लिखित में जर्सी बदलने की वजह मांगी थी।

---विज्ञापन---

आखिरी दिन मैच हुआ ड्रॉ

मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर टीम इंडिया पर 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद टीम इंडिया की इस मैच में हार मानी जा रही थी, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को घुटने पर ला दिया था।

जडेजा और वाशिंगटन की जोड़ी आखिरी दिन शतक लगाकार नाबाद रही थी। मैच आखिरी दिन इन दोनों खिलाड़ियों के शतक पूरे होने से पहले ही इंग्लैंड की टीम भारतीय खिलाड़ियों से हैंडशेक करना चाहती थी, लेकिन टीम इंडिया को मंजूर नहीं था जिसपर थोड़ा गरमा-गरमी भी देखने को मिली थी। इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी लगाया।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: आकाशदीप-अर्शदीप IN, पंत-बुमराह OUT, ओवल टेस्ट मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

First published on: Jul 29, 2025 08:05 AM

संबंधित खबरें