India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मेनचेस्टर में खेला जाएगा। फिलहाल इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर रखी है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया को महज 22 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा था, ये हार टीम इंडिया कभी भुला नहीं पाएगी। वहीं इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी। रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई दूसरा खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल पाया था। जिसके बाद अब चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है।
करुण नायर की जगह इस खिलाड़ी को मिले मौका
करुण नायर को 8 साल के बाद टीम इंडिया में मौका मिला है, लेकिन टीम इंडिया में वापसी के बाद अभी तक उनके बल्ले से कोई अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है। जिसके चलते उनको चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। इसको लेकर पूर्व दिग्गज इरफान पठान ने कहा “करुण नायर का प्रदर्शन अभी तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में एक बदलाव हो सकता है। वहीं इंग्लैंड में बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने काफी प्रभावित किया है, जिसके चलते साईं सुदर्शन की प्लेइंग इलेवन में जगह बन सकती है।”
KARUN NAIR IN TEST CRICKET:
– 4, 13, 303*, 26, 0, 23, 5, 0, 20, 31, 26, 40, 14
---विज्ञापन---– Gautam Gambhir & Shubman Gill giving chances for Sai Sudarshan ahead of Karun Nair.!!
— MANU. (@IMManu_18) July 13, 2025
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में करुण ने 40 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 14 रन निकले थे। अभी करुण को तीनों मैचों में खेलने का मौका मिला है, लेकिन उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला। जिसके चलते उनपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
इरफान ने जायसवाल की लगाई क्लास
लॉर्ड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पहली पारी में उनके बल्ले से 13 रन निकले थे, जबकि दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही जायसवाल आउट हो गए थे। इसको लेकर इरफान पठान ने कहा “यशस्वी जायसवाल को वो शॉट खेलने की कोई जरुरत नहीं थी। अगर वे खुद पीछे मुड़कर अपने उस शॉट को देखेंगे तो जरूर निराश होंगे। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी और आप उसको छोड़ सकते थे।” अब टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी पर आना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘विराट जैसा बनने की….’ पूर्व दिग्गज ने शुभमन गिल को दी चेतावनी