India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जिसमें दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में जो रूट ने शानदार शतक लगाते हुए सबसे ज्यादा 104 रनों की पारी खेली थी। ये उनके करियर का 37वां शतक भी था। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे। हालांकि ये 5 विकेट हॉल लेने के बाद बुमराह ने जश्न नहीं मनाया था, जिसकी वजह गेंदबाज ने बाद में बताई।
बुमराह ने क्यों नहीं मनाया जश्न?
जसप्रीत बुमराह का ये इस सीरीज का दूसरा 5 विकेट हॉल है। इससे पहले लीड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच से उनको आराम दिया गया था, जिसके बाद वापसी करते हुए बुमराह ने एकबार फिर से 5 विकेट हॉल लिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह ने बताया “मैं थका हुआ था इसलिए मैंने वहां जश्न नहीं मनाया। मैं कोई 21-22 साल का नहीं हूं, जो ज्यादा उछल कूद करूं। मैं सिर्फ शानदार गेंदबाजी करना चाहता था।”
‘Don’t remember Dukes ball getting changed on previous tours’
🗣️ Jasprit Bumrah shares his thoughts after picking a five-for at Lord’s, right here#ENGvIND pic.twitter.com/tSnMP02YSB
---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) July 11, 2025
पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
FIFER for Jasprit Bumrah 🫡
His maiden five-wicket haul at Lord’s in Test cricket 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#TeamIndia | #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/AfyXq9r6kD
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
दूसरे दिन टीम इंडिया ने बनाए 145 रन
वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 145 रन बना लिए थे। टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल 13 रन, करुण नायर 40 रन और शुभमन गिल 16 रन के रूप में 3 बड़े झटके लगे थे, वहीं केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दूसरे दिन जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स को 1-1-1 विकेट मिला था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का ये खास रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर-1