India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है, जो फिलहाल काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। जहां टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 135 रन बनाने है तो वहीं इंग्लैंड 6 विकेट चटकाकर इस मैच में जीत हासिल कर सकती है। हालांकि ममैच के रिजल्ट से पहले ही टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने एक टेस्ट सीरीज में विदेशी धरती पर छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है।
टीम इंडिया ने बनाया खास रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक सीरीज भी पूरी नहीं हुई है, लेकिन टीम इंडिया ने सीरीज के बीच में ही खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है जो पहले संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के नाम था। टीम इंडिया अब एक टेस्ट सीरीज में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी तक टीम इंडिया 36 छक्के लगा चुकी है।
इससे पहले 32 छक्कों के साथ ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के नाम था। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से 6 छक्के देखने को मिले थे, जिसमें से 2 ऋषभ पंत, 1 रवींद्र जडेजा, 1 नीतीश रेड्डी और 1 आकाश दीप ने लगाया था। उम्मीद है कि सीरीज के अंत तक टीम इंडिया 50 छक्के लगाने का आंकड़ा पार कर सकती है, क्योंकि अभी सीरीज के 2 टेस्ट मैच बचे हैं।
Stumps on Day 4 at Lord’s 🏟️#TeamIndia reach 58/4 in the 2nd innings
---विज्ञापन---135 more runs away from victory in the 3rd Test 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvIND pic.twitter.com/ENXq8fudEJ
— BCCI (@BCCI) July 13, 2025
जीत से 135 रन दूर टीम इंडिया
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 192 रन ही बना पाई थी। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट हासिल किए थे। हालांकि टीम इंडिया की भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी में खराब शुरुआत हुई थी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया को 58 रन के स्कोर पर 4 झटके लग चुके थे। अब टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 135 रन बनाने है।
ये भी पढ़ें:- साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप शादी 7 के साल बाद हुए अलग, पोस्ट करके दी जानकारी