India vs England 3rd Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। ये मैच फिलहाल बराबरी पर दिख रहा है, क्योंकि तीसरे दिन टीम इंडिया भी 387 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड को तीसरे दिन 1 ओवर खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 2 रन बनाकर बढ़त हासिल की। वहीं इस मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान इंग्लैंड की एक हरकत पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर को बिल्कुल भी रास नहीं आई।
इंग्लैंड पर भड़के सुनील गावस्कर
तीसरे दिन एक समय रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया था। इसके बाद इंग्लैंड ने ऋषभ पंत के खिलाफ एक खास रणनीति बनाते हुए 7 से 8 फील्डर डीप फाइन लेग से लेकर लॉन्ग ऑन तक तैनात कर दिए थे। इंग्लैंड इस दौरान शॉट पिच गेंद पर पंत को फंसाना चाहती थी, लेकिन ऐसा हो न सका।
वहीं इंग्लैंड की इस हरकत पर सुनील गावस्कर भड़कते हुए नजर आए। इंग्लिश कमेंट्री करते समय सुनील गावस्कर ने कहा लेग साइड में एक समय पर 6 खिलाड़ी से ज्यादा नहीं होने चाहिए, ये कोई क्रिकेट नहीं है। इसको लेकर उन्होंने आईसीसी से अपील करते हुए कहा कि प्लेइंग कंडीशंस में बदलाव करते हुए आईसीसी को लेग साइड में 6 फील्डर से ज्यादा तैनात करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।
A DISHEARTENING END TO SUCH A COURAGEOUS KNOCK OF RISHABH PANT.
---विज्ञापन---– He was in pain, he was struggling with his finger, but he fought like a warrior. pic.twitter.com/VRtJpKaT9C
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2025
ऋषभ पंत ने खेली शानदार पारी
ऋषभ पंत ने एकबार फिर से कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, हालांकि वे शतक नहीं लगा पाए। तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने 74 रनों की पारी खेली थी। तीसरे दिन पंत रनआउट हो गए थे। इससे पहले पंत दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 19 रन बना चुके थे। टीम इंडिया की तरफ से तीसरे दिन पहली पारी में केएल राहुल ने शतक लगाया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 72 रनों की शानदार पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: स्टोक्स की धारदार बाउंसर के आगे ‘धड़ाम’ हुए नितीश रेड्डी, सिर पर लगी चोट, मौके पर पहुंची मेडिकल टीम