India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने सबसे ज्यादा 104 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 143 रन बना लिए थे। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जो रूट ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे लगा कि वे पंत से थोड़े डरे हुए है।
पंत को लेकर क्या बोले जो रूट?
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर जो रूट ने कहा “भारत के लिए रन बनाना मुश्किल होगा, लेकिन ऋषभ पंत अपनी रणनीति पर चलेंगे। वे जोखिम उठाकर रन बनाएंगे।” पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी में शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। यशस्वी जायसवाल के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा था।
जायसवाल पहली पारी में 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद करुण नायर 40 और कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरे दिन टीम इंडिया को पहली पारी में 3 बड़े झटके लगे।
Joe Root said, “it’ll be difficult for India to score, but Rishabh Pant will do his way. Taking the risk and scoring”. (Sky Sports). pic.twitter.com/Isz7CAbIue
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2025
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 387 रन
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने 104 रन, ब्रायडन कॉर्स ने 56 रन, जेमी स्मिथ ने 51 और बेन स्टोक्स-ओली पोप ने 44-44 रन की पारी खेली थी।
वहीं लॉर्ड्स की पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी 2-2 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: Joe Root के नाम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक झटके में पीछे छूटे राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ