India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए। जो रूट 99 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं दिन के आखिरी ओवर के दौरान रवींद्र जडेजा और जो रूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
जडेजा के सामने दूसरा रन लेने से डर गए रूट!
दरअसल पहले दिन का आखिरी ओवर आकाश दीप ने डाला। इस ओवर की चौथी गेंद पर 1 रन आया था, हालांकि जो रूट दूसरा रन लेना चाहते थे, लेकिन गेंद रवींद्र जडेजा के हाथों में थी इसके बाद जडेजा ने रूट की तरफ हंसते हुए दूसरा रन लेने का इशारा किया और गेंद को नीचे भी डाला। ये देखकर दर्शक और खिलाड़ी भी हंसने लगे, लेकिन जो रूट ने दूसरा रन नहीं लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
JADEJA HAVING FUN WITH ROOT IN THE FINAL OVER 😂🔥 pic.twitter.com/zLd6ul83X9
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 10, 2025
---विज्ञापन---
शतक से 1 रन दूर जो रूट
लॉर्ड्स के मैदान पर जो रूट के आंकड़े काफी शानदार हैं। इससे पहले वे इस मैदान पर 7 शतक लगा चुके हैं, वहीं अब लॉर्ड्स में आठवां शतक लगाने से ये बल्लेबाज महज 1 रन दूर है। पहले दिन अच्छी बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने 191 गेंदों का सामने करते हुए 99 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे। इसके अलावा रूट अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
Stumps on the opening day of the 3rd Test 🏟️
Two wickets in the final session for #TeamIndia as England reach 251/4
See you tomorrow for Day 2 action
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvIND pic.twitter.com/XhzEQZEzXY
— BCCI (@BCCI) July 10, 2025
भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन
पहले दिन टीम इंडिया की गेंदबाजी अच्छी रही और गेंदबाजों ने ज्यादा रन नहीं लुटाए। पहले दिन गेंदबाजी करते हुए नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
ये भी पढ़ें:- एक विकेट लेते ही जडेजा के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि, पीछे छूटे जहीर खान, कपिल देव के रिकॉर्ड पर अब निगाहें