India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच में 2 दिन का खेल खत्म हो चुका है। दूसरे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रनों पर रोक दिया था। जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा था। बुमराह ने पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे। वहीं दिन का खेल खत्म होने के बाद रवींद्र जडेजा उनको मजाकिया अंदाज में चिढ़ाते हुए दिखाई दिए, जिसपर बुमराह ने भी उनको जवाब दिया।
जडेजा को क्या बोले जसप्रीत बुमराह?
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने इसका ज्यादा जश्न नहीं मनाया। हालांकि साथी खिलाड़ी जोर दे रहे थे कि वे जश्न मनाए। इस बीच ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते समय रवींद्र जडेजा ने बुमराह से कहा “हमें भी ‘वेल बोल्ड’ कहकर तारीफ करो।” यह सुनकर बुमराह ने जडेजा को गले लगा लिया और कहा, “मैं तो आपके लिए ही बोल रहा था।”
𝘈𝘣 𝘵𝘰𝘩 𝘢𝘢𝘥𝘢𝘵 𝘩𝘶𝘪 𝘩𝘢𝘪 𝘢𝘢𝘨𝘦 𝘤𝘩𝘢𝘭𝘯𝘦 𝘬𝘪 🔝👏#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @JaspritBumrah93 pic.twitter.com/OFukuyhZWN
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 11, 2025
---विज्ञापन---
पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 74 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। ये घर के बाहर टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का 13वां 5 विकेट हॉल है, इसके साथ उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
केएल राहुल ने लगाया अर्धशतक
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान कुछ अच्छी शुरुआत नहीं हुई थी। दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद करुण नायर 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं दिन का खेल खत्म होते-होते टीम इंडिया को कप्तान शुभमन गिल के रूप में तीसरा झटका लग चुका था, हालांकि केएल राहुल अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने दूसरे शानदार अर्धशतक लगाया। फिलहाल राहुल 53 रन बनाकर नाबाद हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के बाद टीम इंडिया से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, सेलेक्टर्स के लिए बना सिरदर्द!