---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG टेस्ट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 3 भारतीय शामिल

India vs England 2nd Test: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था, वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है। हालांकि टीम इंडिया आजतक एजबेस्टन […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 5, 2025 12:10
IND vs ENG
भारत बनाम इंग्लैंड

India vs England 2nd Test: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था, वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है। हालांकि टीम इंडिया आजतक एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है, ऐसे में शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इस बार इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच सकती है। दूसरे टेस्ट मैच के 3 दिन पूरे हो चुके है, तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में हैरी ब्रूक और विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने शानदार शतक लगाए थे। वहीं स्मिथ ने शतक लगाकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

जेमी स्मिथ ने जड़ा तेज शतक

तीसरे दिन इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। हालांकि स्मिथ अपने दोहरे शतक से चूक गए थे। पहली पारी बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ ने 207 गेंदों पर 184 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी में जेमी स्मिथ ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। स्मिथ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन महज 80 गेंदों पर शतक ठोक दिया था।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कपिल देव ने साल 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 86 गेंदों पर शतक लगाया था। इस लिस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। अजहरुद्दीन ने साल 1990 में लॉर्ड्स के मैदान पर 88 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की थी। इसके अलावा ऋषभ पंत ने साल 2022 में बर्मिंघम में 89 गेंदों पर शतक लगाया था।

 

बल्लेबाज टीम गेंदें जगह साल
जेमी स्मिथ इंग्लैंड 80 गेंदें बर्मिंघम 2025*
कपिल देव भारत 86 गेंदें कानपुर 1982
मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत 88 गेंदें लॉर्ड्स 1990
बेन डकेट इंग्लैंड 88 गेंदें राजकोट 2024
ऋषभ पंत भारत 89 गेंदें बर्मिंघम 2022

 

तीसरे दिन ऐसा रहा था खेल

तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने 184 और हैरी ब्रूक ने 158 रनों की पारी खेली थी। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए थे। सिराज के अलावा आकाश दीप ने 4 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल के रूप में टीम इंडिया को पहला बड़ा झटका लगा था। जायसवाल दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हो गए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: एजबेस्टन की 4 सबसे बड़ी सफल रनचेज, टीम इंडिया देना चाहेगी इतना टारगेट

First published on: Jul 05, 2025 12:10 PM

संबंधित खबरें