---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: ‘टारगेट जितना भी हो हम उसे….’ हैरी ब्रूक ने दे डाली टीम इंडिया को चेतावनी!

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मैच में तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने कमाल की पारियां खेली थी, जिसके चलते इंग्लैंड पहली पारी में 407 […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 5, 2025 12:41
harry brook
हैरी ब्रूक, भारत बनाम इंग्लैंड

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मैच में तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने कमाल की पारियां खेली थी, जिसके चलते इंग्लैंड पहली पारी में 407 रन बना पाई थी। फिलहाल टीम इंडिया की पकड़ मैच पर मजबूत बनी हुई है, लेकिन चौथे दिन के खेल से पहले हैरी ब्रूक ने टारगेट को लेकर टीम इंडिया को चेतावनी दे डाली।

क्या बोले हैरी ब्रूक?

चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले हैरी ब्रूक ने कहा “ईमानदारी से कहूं तो हम अभी भी इस मैच को जीत सकते हैं। हर कोई जानता है टीम इंडिया जो भी टारगेट और चुनौती देगी हम उसको हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। पहले भी हम ऐसा कर चुके हैं और इसबार भी हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे। जेमी स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करके अच्छा लगा, उम्मीद है हम जल्द ही वापसी कर लेंगे।”

---विज्ञापन---

टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए हैरी ब्रूक ने कहा “आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए हर तरीके से स्टंप पर हमला किया। अगर मैं आउट नहीं होता तो हम इस स्थिति में नहीं होते।”

कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैरी ब्रूक

इस सीरीज में हैरी ब्रूक अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। अभी तक 3 पारियों में हैरी 85.67 की औसत से 257 रन बना चुके हैं। पिछले मैच की दूसरी पारी में हैरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 99 रन की नाबाद पारी खेली थी और इस मैच में इंग्लैंड ने जीत भी हासिल की थी। वहीं दूसरे मैच की पहली पारी में हैरी ने 158 रनों की शानदार पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG टेस्ट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 3 भारतीय शामिल

First published on: Jul 05, 2025 12:41 PM

संबंधित खबरें