India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है, आज मैच का पांचवां दिन है। एजबेस्टन टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को आखिरी दिन 536 रन बनाने होंगे जो काफी मुश्किल काम लग रहा है, लेकिन जिस तरह से इंग्लैंड की टीम बैजबॉल क्रिकेट खेलती है वो इस टारगेट को चेज भी कर सकती है। वहीं पांचवें दिन के खेल से पहले इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रैस्कोथिक का बड़ा बयान सामने आया, जिसके बाद लग रहा है कि पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम जीत के लिए नहीं बल्कि ड्रॉ के लिए खेलने जाएगी। अगर ऐसा होता है तो एकबार फिर से टीम इंडिया का एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीतने का सपना टूट जाएगा।
क्या बोले इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच?
जबसे ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड टीम के कोच बने हैं, तबसे टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खेलने का तरीका ही बदल गया है। इंग्लैंड को अब बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए देखा जाता है। अब इंग्लैंड की टीम ड्रॉ नहीं बल्कि मैच के रिजल्ट की तरफ ज्यादा देखती है, हालांकि टीम के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रैस्कोथिक बैजबॉल क्रिकेट की सोच से परे सोचते हैं। पांचवें दिन के खेल से पहले मार्कस ने कहा “जब आप ऐसे पॉइंट पर पहुंच जाते हैं, जहां सिर्फ मैच को ड्रॉ ही किया जा सकता है तो हम इतने मूर्ख नहीं है कि हमकों सिर्फ जीतना या फिर हारना ही है। मैच में तीन परिणाम संभव होते है लेकिन पिछले कुछ समय से हमने सोच थोड़ी बदली है और ऐसे काम किए हैं जो पहले कामों से थोड़े अलग हैं।”
🚨 Marcus Trescothick PC: “When situation is challenging, draw is an acceptable result”.
Full PC: https://t.co/nl1SoyWMfI#ENGvsIND #MarcusTrescothick pic.twitter.com/QHz4DPztLh
---विज्ञापन---— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) July 5, 2025
उन्होंने कहा “हम मैच में ज्यादा समय सकारात्मक रहने की कोशिश करते हैं। टारगेट 536 का है मुझे नहीं लगता हमने एक दिन में इतनी तेज स्कोरिंग रेट देखी है। ये काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है और 10 से 15 ओवर सबसे कठिन पॉइंट पर खेलने है। जब गेंद थोड़ी नरम हो जाएगी तो फिर हम देखेंगे की हम आगे कैसे बढ़ सकते हैं?”
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में बना चुकी है सबसे ज्यादा रन
अगर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक दिन में बने सबसे ज्यादा रन की बात करें तो इंग्लैंड ने ये कारनामा करके दिखाया है। खास बात ये है कि इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। साल 1936 में इंग्लैंड ने ये बड़ा कारनामा करके दिखाया था, उस वक्त इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक दिन में 588 रन बनाए थे। हालांकि आज तक टेस्ट क्रिकेट में मैच के पांचवें दिन कभी 500 या उससे ज्यादा रन नहीं बने हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की हार लगभग तय! टेस्ट क्रिकेट में आजतक नहीं हुआ ऐसा