India vs England 1st ODI: टी20 सीरीज में इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया नागपुर में प्रैक्टिस कर रही है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया पूरी तरह से बदलने वाली है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है। ऐसे में पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी होने वाली है, उसको लेकर हम बात करने वाले हैं।
ऐसा हो सकता है टॉप ऑर्डर
रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवें नंबर ऋषभ केएल राहुल खेल सकते हैं।
Most runs of ind vs eng odi series
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Comment your name
????? pic.twitter.com/lgyMUds9W3— 👑skipper shreyas Iyer👑 (@GajendraRa18551) February 4, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: पहले वनडे में इतिहास रच सकते हैं मोहम्मद शमी, करना होगा ये काम
Virat Kohli needs 94 runs in the next 66 innings to become the fastest to 14,000 ODI runs. 🤯
– The sheer difference…!!! 🐐 pic.twitter.com/Pe6PvkEsI8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 4, 2025
मिडिल ऑर्डर में होंगे ये खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई देंगे। वहीं, उनके अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी दिखाई दे सकते हैं।
GAME. READY. 🇮🇳💪💙
Are you prepared to watch RO-KO and team unleash a SIX-FEST against England?
📺📱 Start watching FREE on @DisneyPlusHS!
2️⃣ DAYS TO GO for #INDvENGOnJioStar 1st ODI 👉 THU 6 FEB, 12:30 PM!#INDvENG #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/n1LSWKbQCh
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 4, 2025
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में होंगे ये खिलाड़ी
पहले दो मैचों से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर रहने वाले हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी का अहम रोल होने वाला है। शमी के लिए हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव होने वाले हैं।
पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: पहली बार इस टीम ने किया था खिताब पर कब्जा, इस फॉर्मेट में खेली थीं टीमें