गीली ऑउटफिल्ड की वजह से भारत और कनाडा के बीच मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया है। मैच रद्द होने के बाद भारत और कनाडा को एक-एक अंक मिल गए हैं।
T20 World Cup 2024 : T20 वर्ल्ड कप में अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत का सामना कनाडा से होना है। दोनों टीमों पहली बार टी 20 में एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। हालांकि अभी भी सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यह मुकाबला बारिश के खलल के बिना पूरा हो पाएगा। फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से यहां पहले भी दो मैचों को रद्द किया जा चुका है।
भारत और कनाडा के बीच टॉस में अभी और देरी होगी। मैदान गीला होने की वजह से अभी टॉस नहीं होगा। अंपायर 9 बजे फिर से मैदान का मुआयना करेंगे।
कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकती है. यशस्वी जायसवाल को अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला है.
बारिश लगातार जारी है। इसकी वजह से टॉस में देरी हुई है। 8 बजे इंस्पेक्शन होगा।
ऑउटफिल्ड गीली होने की वजह से भारत और कनाडा के टॉस में देरी होगी।
जानकारी के अनुसार, आउटफील्ड अभी भी गीली है। ग्राउंडस्टाफ लगातार इसको लेकर काम कर रहे हैं। टॉस में देरी हो सकती है।
अगर आज का मैच रद्द हो जाता हैं तो भारत इस ग्रुप में टॉप पर रहेगी। जबकि कनाडा तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। अगर पाकिस्तान आयरलैंड को हरा देती है तो वो तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
टीम इंडिया आज के मैच में कुलदीप यादव को मौका दे सकती है। कुलदीप को अभी तक वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें जडेजा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे) शुरू होगा। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार,यहां आज के दिन भी बारिश हो सकती है। जिस वजह से टॉस में भी देरी हो सकती है।