India vs Bangladesh: बांग्लादेश की टीम फिलहाल भारत के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई में टीम इंडिया ने जीत लिया था। जिसके बाद अब दोनों टीमें कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसमें टीम इंडिया बदली-बदली दिख सकती है। टी20 सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है।
ऋषभ पंत को दिया जाएगा आराम
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वर्कलोड के चलते आराम दिया जा सकता है। फिलहाल पंत टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। पहले टेस्ट में पंत ने कमाल की शतकीय पारी खेली थी। चेन्नई टेस्ट में पंत ने लगभग 2 साल के बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की थी।
Sanju Samson & Ishan Kishan could be the Wicket-keepers for Bangladesh T20I series. [PTI]
– Pant is likely to be rested due to workload management. pic.twitter.com/UZpwKqe8cM
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2024
संजू सैमसन और ईशान किशन को मिल सकता है मौका
रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के साथ होने वाली टी20 सीरीज में अगर ऋषभ पंत को आराम दिया जाता है। ऐसे में संजू सैमसन और ईशान किशन को टीम इंडिया में चुना जाना तय माना जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो दोनों खिलाड़ियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी होने वाली है, खासकर ईशान किशन के लिए जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
Ishan Kishan and Sanju Samson is set to be included in the T20 Squad for the Bangladesh series.Finally, most deserving players will get the chance.
Rishabh Pant is likely to be rested for the series due to heavy workload.pic.twitter.com/mP5EH9GnxJ
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) September 25, 2024
ये भी पढ़ें;- ICC Test Ranking में ऋषभ पंत की लंबी छलांग, कोहली और रोहित को हुआ नुकसान
RISHABH PANT BECOMES THE NO.6 RANKED TEST BATTER…!!!
– The grand comeback of Pant in Test cricket. pic.twitter.com/ktFNfEjiX3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 25, 2024
दलीप ट्रॉफी 2024 में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए दोनों में से किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुना गया था, लेकिन अब संजू और ईशान टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- संन्यास वापस लेने के लिए तैयार धाकड़ खिलाड़ी, बस एक फोन कॉल का है इंतजार