India vs Bangladesh 1st Test: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले काफी समय से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में फ्लॉप साबित हो रहे थे। जिसके चलते गिल पर काफी सवाल भी उठ रहे थे। लेकिन अब गिल ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने का काम किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए हैं।
गिल ने किया बड़ा कारनामा
शुभमन गिल ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया है। अब गिल ने टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 3 शतक लगाने का कारनामा पहली बार करके दिखाया है। इससे पहले गिल ने फरवरी और मार्च में इसी साल 2 शतक लगाए थे। टेस्ट क्रिकेट का ये गिल का पांचवां शतक है।
HUNDRED BY SHUBMAN GILL.
– The Starboy brings up his 5th Test century. After the initial struggle, he’s getting settled at No.3, a great hand at the Chepauk. 🔥 pic.twitter.com/dOsTWibpaj
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2024
26 साल की उम्र में गिल ने जड़ा 12वां शतक
शुभमन गिल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। 26 साल की उम्र में ये गिल का 12वां शतक है। जिसमें से 5 उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में गिल को काफी संघर्ष करते हुए देखा गया है। करीब 2 साल के इंतजार गिल के बल्ले से पहला टेस्ट शतक निकला था। साल 2020 में गिल ने टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। गिल ने अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।
🚨12 INTERNATIONAL CENTURIES BY SHUBMAN GILL AT THE AGE OF 26. 🚨 pic.twitter.com/moCEI2gvsq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: मैच में बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने लगे ऋषभ पंत, वीडियो हुआ वायरल
The trademark Shubman Gill century celebration…!!!
– A superb knock by Gill at Chepauk.pic.twitter.com/UDDt3TrbU6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2024
भारत ने दूसरी पारी की घोषित
दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 287 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। टीम इंडिया के पास 500 से ज्यादा रन की बढ़ हो गई थी। दूसरी पारी में भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शतकीय पारियां खेली। पंत ने 109 और गिल ने नाबाद 105 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: ऋषभ पंत ने की MS Dhoni की बराबरी, 634 दिन बाद किया ये कारनामा