---विज्ञापन---

IND vs AUS: मेलबर्न की पिच की तस्वीर आई सामने, गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाजों की होगी चांदी?

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच जिस पिच पर मैच खेला जाना है, उसकी तस्वीर सामने आई है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 21, 2024 10:25
Share :
MSG Pitch
MSG Pitch

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाना है। तीन मैचों के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह पक्की करने की कोशिश में है। ऐसे में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला चौथा टेस्ट रोहित शर्मा और उनकी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

MSG की पिच की तस्वीर आई सामने 

इस मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच जिस पिच पर मैच खेला जाना है, उसकी तस्वीर सामने आई है। एससीजी की पिच पर नई गेंद के साथ शुरुआत में ही तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट और बाउंस मिलेगा। हालांकि इसकी स्पीड ब्रिस्बेन और पर्थ में आमतौर पर देखी जाने वाली स्पीड के मुकाबले कम होगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न में बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं कुंबले का ये बड़ा रिकॉर्ड

कब शुरू होगा चौथा टेस्ट?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा और 30 दिसंबर 2024 को खत्म होगा। इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जा रहा है। मैच भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी साढ़े चार बजे होगा।

मेलबर्न में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पिछले कुछ सालों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। टीम यहां खेले गए पिछले तीन मैचों में अजेय रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2014 में यहां खेला गया मैच ड्रॉ रहा था, जबकि भारत ने 2018 और 2020 में खेले गए पिछले दो टेस्ट जीते हैं।

भारत को जीतने होंगे दोनों टेस्ट

पर्थ टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत को अब डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाने के लिए सीरीज के बचे हुए दोनों टेस्ट जीतने होंगे। डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल में भारत का इस समय जीत प्रतिशत 55.88 है और यहां से टीम मेलबर्न और सिडनी में जीत हासिल करके अपना जीत प्रतिशत 60.52% तक कर सकती है। ऐसा होते ही टीम पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया से भी आगे निकल जाएगी।

ये भी पढ़ें:- ‘पूरी बात नहीं समझते…’ पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, पोस्ट वायरल

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 21, 2024 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें