India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया टीम ने सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मैच में भारत को छह विकेट से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। मैच में कंगारू टीम को 162 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच मेलबर्न में खेले गए पिछले मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जहां ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने बदतमीजी करते हुए भारतीय फैंस को लेकर नस्लवादी नारे लगाकर आक्रोश पैदा कर दिया।
“Where’s your visa” pic.twitter.com/foVQFkFUqH
---विज्ञापन---— auspill (@aus_pill) January 2, 2025
जमकर लगे ‘तुम्हारा वीजा कहां है’ के नारे
वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगारू फैंस लगातार भारतीय दर्शकों को लेकर ‘तुम्हारा वीजा कहां है’ के नारे लगा रहे हैं। फुटेज में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलियाई फैंस भारतीय समर्थकों को ताने मारते नजर आ रहे हैं। इस फुटेज ने क्रिकेट में नस्लवाद को लेकर फिर से चिंताएं पैदा कर दी हैं, जहां फैंस और अधिकारियों दोनों ने इसकी निंदा की है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘रोहित शर्मा ने टीम को…’ गौतम गंभीर ने ‘हिटमैन’ लेकर दिया बड़ा बयान
फिर से ताजा हुईं नस्लवाद की कड़वी यादें
इस घटना ने साल 2020-2021 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की भयावह यादें ताजा कर दी हैं, जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और तत्कालीन कप्तान जसप्रीत बुमराह को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नस्लीय गालियां दी गई थीं। तब सिराज को कथित तौर पर ‘ब्राउन मंकी’ कहा गया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने इसकी ऑफिशियल शिकायत की थी। बाद में मैच रेफरी डेविड बून ने तुरंत इस पर कार्रवाई की, जिसमें अंपायर पॉल रीफेल और पॉल विल्सन ने मामले को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप किया। मामले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कार्रवाई करते हुए छह दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया था, साथ ही इस पर माफी भी मांगी थी।
इस सीरीज़ में पहले भी मैदान पर और मैदान के बाहर काफी ड्रामा देखने को मिल चुका है। एडिलेड टेस्ट के दौरान भी सिराज को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ विवाद के बाद दर्शकों के ताने सुनने पड़े थे। मेलबर्न में युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने भारतीय के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के आउट होने का जश्न मनाया, जिससे घरेलू दर्शकों में जोश भर गया और सीरीज में जमकर रोमांच बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल की दावेदारी से बाहर हुआ भारत, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई महामुकाबले में जगह