India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. टी-20 सीरीज 2-1 से हारने के बाद टीम इंडिया टी-20 सीरीज को अपने नाम करने के लिए उतरेगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए अग्नि परीक्षा होने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 में कैसा आंकड़ा रहा है? आइए जानते हैं.
टी-20 में कौन आगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 32 टी-20 मैच खेले गए हैं. भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है. भारत ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 11 मैचों में ही बाजी मार सकी है. वहीं, 1 टी-20 मैच का नतीजा नहीं निकला है. आंकड़ों से साफ पता चल रहा है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे है.
ये भी पढ़ें:- अस्पताल में भर्ती होने के बाद श्रेयस अय्यर को लेकर BCCI ने दिया बड़ा बयान, बताया कैसी है तबीयत?
आखिरी मैच में भी भारत ने मारी थी बाजी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला टी-20 विश्व कप 2024 में खेला गया था. इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 181 रनों पर सिमट गई थी. भारत ने ये मुकाबला 24 रनों से जीता था. रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जमाए थे. आखिरी टी-20 मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाया था.
ये भी पढ़ें:- करुण नायर का शतक जड़ने के बाद सिलेक्टर्स पर तीखा वार! टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर निकाली भड़ास
कैसा था पहले मुकाबले का हाल?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2007 में पहला टी-20 मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रनों से हराया था. इस मैच में भारत की ओर से युवराज सिंह ने 30 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 5 चौके के अलावा 6 छक्के भी जड़े थे. वहीं एमएस धोनी के बल्ले से 36 रन निकले थे.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.










