India vs Australia 5th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। मेलबर्न टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया सीरीज में पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है। वहीं अब सिडनी टेस्ट को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।
क्या पंत सिडनी टेस्ट से होंगे बाहर?
ऋषभ पंत का इस सीरीज में प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। कई मौके पर टीम को पंत से काफी सारी उम्मीदें थी, तो इस खिलाड़ी ने खराब शॉट पर अपना विकेट गंवाकर टीम और फैंस को निराश किया है। मेलबर्न टेस्ट में भी पंत ने कुछ ऐसा ही किया और ट्रेविस हेड को अपना विकेट दे बैठे। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी पंत के इस शॉट से काफी निराश थे। पंत के आउट होने के बाद टीम इंडिया की हार लगभग तय हो गई थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की संभावित Playing 11, 2 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
अभी तक इस सीरीज में पंत के बल्ले से चार मैचों में महज 154 रन ही निकले हैं। इस दौरान पंत का औसत 22 का ही रहा है। अभी तक इस सीरीज में पंत के बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला है। ऐसे में हो सकता है इस खिलाड़ी को सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया जाए, हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
Vikrant gupta said on sports tak “rishabh pant ko dhruv jurel replace kar sakta he Sydney test k lie” pic.twitter.com/3kqAluunfr
— Bewada babloo 🧉 (@babloobhaiya3) December 31, 2024
ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी टीम इंडिया में चुना गया है, हालांकि अभी तक जुरेल को महज एक भी मैच में खेलना मौका मिला है। पर्थ टेस्ट में जुरेल को खेलते हुए देखा गया था, जिसकी पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 1 रन ही निकला था। हालांकि उससे पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। जिसमें उन्होंने 80 और 68 रनों की पारी खेली थी। वहीं अब अगर सिडनी टेस्ट से पंत को ड्रॉप किया जाता है तो ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित के अलावा इस खिलाड़ी का भी सिडनी टेस्ट हो सकता है आखिरी, सवालों के घेरे में प्रदर्शन