India vs Australia 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमें मेलबर्न में जमकर प्रैक्टिस कर रही है। दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम है। सीरीज में अभी तक दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। अब चौथे मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को भी डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर होने का डर बैठ गया है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे की राह नहीं आसान
फिलहाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमें बराबरी पर है, लेकिन पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन का शानदार रहा था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम भी थोड़ा दबाव महसूस कर रही है, क्योंकि अगर टीम इंडिया इस सीरीज को जीत लेती है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह काफी मुश्किल हो सकती है।
अब इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि, “ऑस्ट्रेलिया को भी डर बैठ गया है कि अगर वे मेलबर्न टेस्ट को हारे तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल से बाहर हो जाएंगे। उनके पास श्रीलंका में दो टेस्ट हैं, जो बिल्कुल भी आसान नहीं होंगे। श्रीलंका अपने घरेलू हालात में बहुत खतरनाक टीम है।”
It’s getting tight! 👀
---विज्ञापन---The race to make the World Test Championship final is heating up 🔥
MORE: https://t.co/TdcQqCUpZ4 pic.twitter.com/KQpwcRJBlq
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 24, 2024
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी नहीं कुछ खास
आगे बासित अली ने कहा कि, इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी उतनी खास नहीं रही है। उनके पास सिर्फ एक बल्लेबाज ट्रैविस हेड हैं जो फॉर्म में हैं। हालांकि स्टीव स्मिथ ने एक शतक लगाया है लेकिन उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श जैसे बल्लेबाजों की फॉर्म खराब हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘रन कैसे बनाने हैं…’ विराट की फॉर्म पर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान
बदल सकती है ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें चार खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। वहीं नाथन मैकस्वीनी और जोश हेजलवुड सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब उस्मान ख्वाजा के साथ नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टस पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। मेलबर्न में सैम कोंस्टस का डेब्यू हो सकता है।