India vs Australia 3rd Test: विराट कोहली भले ही अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं हो लेकिन अक्सर कोहली को मैच के दौरान कप्तान को सलाह देते और रणनीति बनाते हुए देखा जाता है। जिसका एक नजारा गाबा टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला। कोहली ने ऐसा मास्टर प्लान बनाया, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ फंसते हुए दिखाई दिए। कोहली की रणनीति और सिराज की शानदार गेंदबाजी के चलते स्मिथ जल्दी ही आउट हो गए थे।
स्टंप माइक में कैद हुई कोहली की आवाज
दरअसल जब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनके सामने मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए। इस दौरान रोहित पहले सिराज को कुछ समझा रहे थे तभी कोहली आते है और बताते है कि कहां पर सिराज को गेंद डालनी है, जिससे स्मिथ का विकेट मिल सकता है।
Kohli giving advice to clueless captain rohit sharma, siraj instantly strikes and took pig smith’s wicket,Leader kohli.🔥pic.twitter.com/w5zYSsg2pA
— Utkarsh (@toxify_x18) December 18, 2024
---विज्ञापन---
इसके बाद सिराज ने उसी लाइन पर गेंद डाली और उनको स्मिथ का विकेट मिल गया। अब विराट कोहली का ये मास्टर प्लान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरी पारी में स्मिथ महज 4 रन बनाकर आउट हुए।
Smith smacks Siraj for a boundary. 😕
What lies next: Miyan Magic 🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 18, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: आकाश दीप ने ट्रेविस हेड से क्यों मांगी माफी? वीडियो आया सामने
भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य
गाबा टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को 6 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर घोषित कर दिया। जिसके बाद टीम इंडिया के सामने इस मैच को जीतने के लिए 275 रन का लक्ष्य है। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 2-2 विकेट हासिल किए।
Absolutely no celebration from Siraj even after dismissing Travis Head for 17 (19).
Spirit of Cricket is alive 🤡pic.twitter.com/pKnPTUu75d
— Johns (@JohnyBravo183) December 18, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: गाबा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कपिल देव को छोड़ा पीछे