---विज्ञापन---

IND vs AUS: चौथे दिन का खेल खत्म, फॉलोऑन से बचा भारत

India vs Australia 3rd Test Day 4 Highlights: गाबा टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया चौथे दिन फॉलोऑन से भी बच गई। आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने कमाल की बल्लेबाजी की।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 17, 2024 14:22
Share :
IND vs AUS
IND vs AUS

India vs Australia 3rd Test Day 4 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन था। चौथे दिन टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन पहले केएल राहुल और रवींद्र जडेजा फिर आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने कमाल की बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया।

चौथे दिन केएल राहुल 84 और रवींद्र जडेजा 77 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके अलावा चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए थे। आकाश दीप 27 और बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया में है रोहित शर्मा की ये आखिरी सीरीज? हो सकता है बड़ा फैसला

नीचे पढ़ें चौथे दिन की हाइलाइट्स..

---विज्ञापन---
13:35 (IST) 17 Dec 2024
चौथे दिन का खेल खत्म

चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया फॉलोऑन से बच गई है। टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 252 रन बना लिए थे। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप फिलहाल क्रीज पर नाबाद हैं। भारत का स्कोर 252/9

13:24 (IST) 17 Dec 2024
खराब रोशनी के कारण रुका मैच

बारिश के बाद अब खराब रोशनी के चलते गाबा टेस्ट के तीसरे सेशन का खेल रोका गया है। आकाश दीप 27 और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। भारत का स्कोर 252/9

13:20 (IST) 17 Dec 2024
बुमराह-आकाश दीप का कमाल

गाबा टेस्ट के चौथे दिन अब टीम इंडिया फॉलोऑन से बच गई है। आखिरी में बुमराह और आकाश दीप ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। भारत का स्कोर 252/9

12:34 (IST) 17 Dec 2024
जडेजा आउट हुए

टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा के रूप में 9वां सबसे बड़ा झटका लगा है। शानदार बल्लेबाजी करने वाले जडेजा 77 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने जडेजा को पवेलियन भेजा है। भारत का स्कोर 213/9

12:19 (IST) 17 Dec 2024
मोहम्मद सिराज आउट

तीसरे सेशन के पहले ओवर में टीम इंडिया को मोहम्मद सिराज के रूप में आठवां झटका लगा है। सिराज 1 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 201/8

11:52 (IST) 17 Dec 2024
बारिश ने फिर डाला खलल

दूसरे सेशन के दौरान फिर से बारिश देखने को मिली है। जिसके चलते मैच को रोक दिया गया है। फिलहाल जडेजा 65 और सिराज 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर 201/7

11:34 (IST) 17 Dec 2024
नीतीश रेड्डी आउट

टीम इंडिया को नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में सातवां बड़ा झटका लगा है। पैट कमिंस ने नीतीश को आउट किया है। नीतीश 16 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 194/7

11:27 (IST) 17 Dec 2024
50 रन की साझेदारी पूरी

रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी के बीच 50 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है। जडेजा 59 और नीतीश 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर 191/6

11:01 (IST) 17 Dec 2024
बारिश के बाद शुरू हुआ मैच

बारिश के बाद एक बार फिर से मैच शुरू हो चुका है। रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर मौजूद हैं।

09:56 (IST) 17 Dec 2024
मैच में फिर आई बारिश

मैच के दौरान एक बार फिर से बारिश देखने को मिली है। जिसके चलते खेल को रोका गया है। भारत का स्कोर 180/6

09:46 (IST) 17 Dec 2024
जडेजा ने जड़ा अर्धशतक

रवींद्र जडेजा ने चौथे दिन कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया है। जडेजा ने 82 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है। भारत का स्कोर 176/6

09:42 (IST) 17 Dec 2024
मैच शुरू हुआ

बारिश के बाद मैच शुरू हो चुका है। जडेजा ने अच्छी शुरुआत की है। टीम इंडिया फॉलो ऑन से बचना चाहेगी। भारत का स्कोर 171/6

09:07 (IST) 17 Dec 2024
मैच शुरू होने में हो रही देरी

लंच ब्रेक के दौरान फिर से बारिश देखने को मिली। जिसके चलते मैच शुरू होने में देरी हो रही है।

08:27 (IST) 17 Dec 2024
लंच ब्रेक

चौथे दिन लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे है। रवींद्र जडेजा 41 और नीतीश कुमार रेड्डी 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

07:50 (IST) 17 Dec 2024
केएल राहुल आउट

टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में छठा सबसे बड़ा झटका लगा है। राहुल शानदार लय में दिख रहे थे। नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया को ये सफलता दिलाई है। राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 145/6

07:45 (IST) 17 Dec 2024
राहुल-जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही है। दोनों के बीच 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हो गई है। भारत का स्कोर 141/5

06:56 (IST) 17 Dec 2024
मैच हुआ शुरू

बारिश के बाद मैच फिर से शुरू हो चुका है। केएल राहुल पर अब टीम इंडिया की उम्मीदें टिकी हैं। राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। धीरे-धीरे राहुल अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। भारत का स्कोर 105/5

06:34 (IST) 17 Dec 2024
बारिश के कारण रुका मैच

चौथे दिन फिर से बारिश देखने को मिली है। बारिश के चलते मैच को रोका गया है। फिलहाल केएल राहुल 68 और रवींद्र जडेजा 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर 105/5

06:25 (IST) 17 Dec 2024
केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी

केएल राहुल एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। चौथे दिन राहुल अर्धशतक लगा चुके हैं। अब टीम इंडिया को राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

06:23 (IST) 17 Dec 2024
चौथे दिन का खेल जारी

चौथे दिन टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में पांचवां झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा महज 10 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने रोहित को आउट किया। भारत का स्कोर 99/5

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 17, 2024 06:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें