चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया फॉलोऑन से बच गई है। टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 252 रन बना लिए थे। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप फिलहाल क्रीज पर नाबाद हैं। भारत का स्कोर 252/9
India vs Australia 3rd Test Day 4 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन था। चौथे दिन टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन पहले केएल राहुल और रवींद्र जडेजा फिर आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने कमाल की बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया।
चौथे दिन केएल राहुल 84 और रवींद्र जडेजा 77 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके अलावा चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए थे। आकाश दीप 27 और बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया में है रोहित शर्मा की ये आखिरी सीरीज? हो सकता है बड़ा फैसला
नीचे पढ़ें चौथे दिन की हाइलाइट्स..
बारिश के बाद अब खराब रोशनी के चलते गाबा टेस्ट के तीसरे सेशन का खेल रोका गया है। आकाश दीप 27 और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। भारत का स्कोर 252/9
गाबा टेस्ट के चौथे दिन अब टीम इंडिया फॉलोऑन से बच गई है। आखिरी में बुमराह और आकाश दीप ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। भारत का स्कोर 252/9
टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा के रूप में 9वां सबसे बड़ा झटका लगा है। शानदार बल्लेबाजी करने वाले जडेजा 77 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने जडेजा को पवेलियन भेजा है। भारत का स्कोर 213/9
तीसरे सेशन के पहले ओवर में टीम इंडिया को मोहम्मद सिराज के रूप में आठवां झटका लगा है। सिराज 1 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 201/8
दूसरे सेशन के दौरान फिर से बारिश देखने को मिली है। जिसके चलते मैच को रोक दिया गया है। फिलहाल जडेजा 65 और सिराज 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर 201/7
टीम इंडिया को नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में सातवां बड़ा झटका लगा है। पैट कमिंस ने नीतीश को आउट किया है। नीतीश 16 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 194/7
रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी के बीच 50 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है। जडेजा 59 और नीतीश 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर 191/6
बारिश के बाद एक बार फिर से मैच शुरू हो चुका है। रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर मौजूद हैं।
मैच के दौरान एक बार फिर से बारिश देखने को मिली है। जिसके चलते खेल को रोका गया है। भारत का स्कोर 180/6
रवींद्र जडेजा ने चौथे दिन कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया है। जडेजा ने 82 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है। भारत का स्कोर 176/6
बारिश के बाद मैच शुरू हो चुका है। जडेजा ने अच्छी शुरुआत की है। टीम इंडिया फॉलो ऑन से बचना चाहेगी। भारत का स्कोर 171/6
लंच ब्रेक के दौरान फिर से बारिश देखने को मिली। जिसके चलते मैच शुरू होने में देरी हो रही है।
चौथे दिन लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे है। रवींद्र जडेजा 41 और नीतीश कुमार रेड्डी 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में छठा सबसे बड़ा झटका लगा है। राहुल शानदार लय में दिख रहे थे। नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया को ये सफलता दिलाई है। राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 145/6
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही है। दोनों के बीच 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हो गई है। भारत का स्कोर 141/5
A fine 50-run partnership comes up between @klrahul & @imjadeja 🙌Live - https://t.co/dcdiT9NAoa… #ausvind pic.twitter.com/ykePe9Amt9
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
बारिश के बाद मैच फिर से शुरू हो चुका है। केएल राहुल पर अब टीम इंडिया की उम्मीदें टिकी हैं। राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। धीरे-धीरे राहुल अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। भारत का स्कोर 105/5
चौथे दिन फिर से बारिश देखने को मिली है। बारिश के चलते मैच को रोका गया है। फिलहाल केएल राहुल 68 और रवींद्र जडेजा 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर 105/5
केएल राहुल एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। चौथे दिन राहुल अर्धशतक लगा चुके हैं। अब टीम इंडिया को राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
चौथे दिन टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में पांचवां झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा महज 10 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने रोहित को आउट किया। भारत का स्कोर 99/5