---विज्ञापन---

35 साल बाद अपने घर में एशिया कप खेलेगी टीम इंडिया, नहीं खेल पाएंगे रोहित-विराट

Asia Cup 2025 in India: एशिया कप 2025 की मेजबानी को लेकर एक बड़ा फैसला हुआ है, जहां इसकी 35 साल बाद भारत को मेजबानी मिली है। जानिए क्या है वजह, जिसके चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली इसमें नहीं खेल पाएंगे।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 6, 2024 12:37
Share :
Asia Cup Tournament
Asia Cup Tournament

Asia Cup 2025: एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने ऐलान कर दिया है कि अगले साल एशिया कप का आयोजन भारत में होगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका आगामी वनडे और टी-20 फॉर्मेट के मेजबान होंगे। भारत के बाद बांग्लादेश 2027 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जो वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके बाद 2029 में पाकिस्तान टी-20 फॉर्मेट में, जबकि श्रीलंका 2031 में वनडे फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। एशिया कप के मीडिया राइट्स की नीलामी 2024 से 2031 तक आठ सालों के लिए की जाएगी।

इस टूर्नामेंट में भारत अपने सबसे दो अनुभवी खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिस करेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिससे दोनों ही खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। बताया जा रहा है कि 2025 में दिसंबर महीने में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है। एसीसी की तरफ से बताया गया है कि एशियाई टूर्नामेंट के हर एडीशन में 13 मैच होंगे।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IND vs BAN: पहले मैच में तूफानी गेंदबाज को मौका मिलना मुश्किल! इस वजह से फंसा पेच

टूर्नामेंट में तीन बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान

जो टूर्नामेंट का फॉर्मेट है, उसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो निश्चित ग्रुप-स्टेज मैच होंगे। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो टूर्नामेंट में तीसरी बार भी खेल सकती हैं। भारत ने 2023 में आखिरी बार पाकिस्तान संग दो बार मैच खेले थे।

2024 से 2031 तक तीन महिला टूर्नामेंट आयोजित होंगे

एसीसी ने यह भी बताया है कि इस दौरान तीन महिला एशिया कप टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाएंगे। एसीसी ने मीडिया राइट्स के लिए 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बेस प्राइज निर्धारित किया है। इसमें छह एसीसी टूर्नामेंट्स में से हर के ग्लोबल टेलीविजन, डिजिटल और ऑडियो राइट्स शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: घातक गेंदबाज मोहसिन खान की होगी टीम में एंट्री, विरोधी टीम के उड़ाएंगे परखच्चे

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Oct 06, 2024 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें