---विज्ञापन---

घातक गेंदबाज मोहसिन खान की होगी टीम में एंट्री, विरोधी टीम के उड़ाएंगे परखच्चे

Mohsin Khan: मोहसिन खान जल्द ही उत्तर प्रदेश टीम में रणजी ट्रॉफी के लिए शामिल होने वाले हैं। फिलहाल वह वायरल संक्रमण की वजह से कैंप में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Oct 6, 2024 08:49
Share :

Mohsin Khan: उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने आईपीएल के जरिए अपना नाम कमाया है। वह लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से भाग लेते हैं। हालांकि अब मोहसिन खान जल्द ही आगामी रणजी ट्रॉफी में भाग लेने के लिए तैयार है। तेज गेंदबाज मोहसिन खान फिलहाल वायरल संक्रमण को लेकर रणजी ट्रॉफी कैंप में शामिल नहीं हुए हैं। लेकिन वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।

मोहसिन खान ने दिया बड़ा अपडेट

यूपी टी-20 लीग 2024 में मोहसिन ने भाग लिया था। इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मोहसिन ने कहा कि वह फिलहाल वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं और फिलहाल रणजी कैंप में शामिल होने की हालत में नहीं हूं। लेकिन मोहसिन के अनुसार वह पूरी तरह फिट हैं और उन्हें कोई चोट नहीं है। मोहसिन ने यूपी टी-20 लीग में अपनी तेज रफतार से गेंदबाजी करते हुए 11 मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे। मोहसिन को उम्मीद है कि वह जल्द ही रणजी टीम में शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

कोच ने भी दिया बड़ा अपडेट

यूपी रणजी टीम के मुख्य कोच मोहसिन ने कहा कि मोहसिन संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं है। वह अभी तक रणजी कैंप में शामिल नहीं हुए हैं। मुझे पता चला है कि मोहसिन वायरल संक्रमण से पीड़ित है। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे और कैंप में शामिल होंगे।

आईपीएल में किया धमाल प्रदर्शन

आईपीएल में मोहसिन खान ने अपनी तेज गति गेंदबाजी से विरोधी टीम के खूब परखच्चे उड़ाए थे। उन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। मोहसिन ने 10 मैच में 10 विकेट हासिल किए थे। अब तक खेले गए 24  आईपीएल मैच में उन्होंने 27 विकेट हासिल किए हैं।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा घरेलू करियर

उन्होंने अब तक 1 प्रथम श्रेणी मैच में 2 विकेट झटके हैं। वहीं लिस्ट A में उन्होंने 18 मैच में 27 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा 55 टी-20 मैच में उन्होंने 71 विकेट झटके थे। उन्होंने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच में 2020 में खेला था।

 

ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Oct 06, 2024 08:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें