IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। शनिवार 24 मई को बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। रोहित शर्मा ओर विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट से अलविदा ले चुके हैं तो अब टीम की कमान शुभमन गिल को दी गई है। इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। वहीं आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में चुना गया है। एक ही फ्रैंचाइजी के सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को टेस्ट टीम इंडिया में चुना गया है। वहीं आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है।
गुजरात टाइटंस के सबसे ज्यादा खिलाड़ी शामिल
इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में सबसे ज्यादा गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों शामिल किया गया है। गुजरात के 5 खिलाड़ी इस दौरे के लिए टीम में चुने गए हैं। जिसमें कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर शामिल है। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है और टीम पहले पायदान पर बनी हुई है। ऑरेंज कैप भी गुजरात के साई सुदर्शन के पास है।
5 players of Gujarat Titans team included in Indian Test team for England tour. 🇮🇳🏴
– Shubman Gill, Sai Sudharsan, Mohammed Siraj, Prasidh Krishna, Washington Sundar. pic.twitter.com/q0ZBA7ZB77
---विज्ञापन---— Rishabh Singh Parmar (@irishabhparmar) May 24, 2025
DC-LSG को 3-3 खिलाड़ी शामिल
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के 3-3 खिलाड़ियों को टेस्ट टीम इंडिया में चुना गया है। दिल्ली के केएल राहुल, करुण नायर और कुलदीप यादव को मौका मिला है। इसके अलावा एलएसजी के ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और आकाशदीप को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना गया है।
आरसीबी के किसी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला
आरसीबी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस सीजन आरसीबी के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है लेकिन फिर भी इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया में आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुना गया है। बाकी सभी टीमों के खिलाड़ियों को टेस्ट टीम इंडिया में चुना गया है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 10.75 करोड़ के खिलाड़ी ने पूरे सीजन डाली महज 18 गेंद, क्या DC ने फालतू में लुटाया पैसा?