India vs England: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने 22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में भी दमदार खेल दिखाया और 7 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने नया कीर्तिमान रच दिया।
भारत ने रचा नया कीर्तिमान
दरअसल, भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 12.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने टी-20 प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ 130 के सर्वाधिक स्कोर को सबसे तेज चेज कर लिया। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में गेंद शेष रहने के लिहाज से भी अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने नया इतिहास रचा है। इससे पहले भारतीय टीम ने मेलबर्न में 14.3 ओवर में टी-20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता था।
🚨 HISTORY IN KOLKATA. 🚨
– India registered their biggest ever win in T20is Vs England in terms of balls remaining. pic.twitter.com/IqYLW55WLi
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 22, 2025
ऐसा था मैच का हाल
कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाया और इंग्लैंड को 132 रनों पर सिमटा दिया। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाए। उन्होंने 20 ओवर में 132/10 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 17 रन खर्च कर 2 विकेट लिए। इसी के साथ ही वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी-20 प्रारूप में विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में 133/3 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। संजू सैमसन ने 20 गेंदों में 26 रन बनाए। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 79 रन बनाए थे। वहीं तिलक वर्मा ने 16 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: ‘काश मैं ऑस्ट्रेलिया में होता…’, भारत की हार देख मोहम्मद शमी की आंखों से निकल रहे थे आंसू, कोच ने किया खुलासा