England vs Australia: चैम्पियंस ट्रॉफी में शनिवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का चौथा मैच जारी है। मैच के दौरान पाकिस्तान से बड़ी गलती हो गई, जहां उसने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की जगह गलती से भारत का राष्ट्रगान बजा दिया। पीसीबी की इस गलती का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
When did England become a part of India ? 🤔
---विज्ञापन---Reportedly Pakistan played Indian National Anthem during England Vs Australia
#ChampionsTrophy2025pic.twitter.com/JfjYSUhjnn
---विज्ञापन---— OsintTV 📺 (@OsintTV) February 22, 2025
पीसीबी की जमकर हो रही आलोचना
इस तरह की गलती के लिए पाकिस्तान के आयोजकों की इंटरनेट पर खूब आलोचना हो रही है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। मौजूदा वनडे चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कोशिश तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने की होगी।
Love for father never ends 🥹
— Chakri Goud 🧡🦅 (@Chakrigoud2211) February 22, 2025
Obsession with India 😭😭😭
— CC1 🥷🏼 (@GenZKaoboy) February 22, 2025
In the ENG vs AUS match, the DJ played India’s national anthem instead of Australia! 😂 pic.twitter.com/RkGyfnRH3c
— CricketGully (@thecricketgully) February 22, 2025
Indian national anthem in #ENGvsAUS match😂
During Eng vs Aus CT2025 national anthem. They played India’s national anthem.😂📷 😂#EngvsAus #ChampionsTrophy2025 #IndianAnthem pic.twitter.com/M7ozuDXK2s
— Vivek Vikash (@imvivekvikash) February 22, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान टीम के साथ आई ‘मिस्ट्री गर्ल’ कौन? खूबसूरती ने खींचा सबका ध्यान
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक पूरी तरह से कमजोर दिख रहा है। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की मशहूर तिकड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इसके अलावा, ऑलराउंडर मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस भी टीम में नहीं होंगे, जिन्होंने टूर्नामेंट के लिए शुरुआती टीम में शामिल होने के बाद इस फॉर्मेट से अचानक संन्यास ले लिया था।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल , बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन।
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘टीम इंडिया फेवरेट है’, पूर्व पाक क्रिकेटर ने पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत को बताया जीत का दावेदार