---विज्ञापन---

खेल

साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, विश्व कप पर जमाया कब्जा

India Womens vs South Africa Womens: महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत और साउथ अफ्रीका आमने सामने हुए थे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बना थे. भारत की ओर से शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 3, 2025 00:08

India Womens vs South Africa Womens Final World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया था. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की. भारत की ओर से शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा स्मृति मंधाना ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया. भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया.

भारत ने बनाए थे 298 रन

पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए शतकीय पारी खेली. दोनों ने मिलकर 104 रनों की साझेदारी की थी. मंधाना ने 58 गेंदों में 45 रन बनाए थे, जबकि शेफाली ने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 87 रन बनाए थे. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स का आज बल्ला नहीं चला. उन्होंने 37 गेंदों में 24 रन बनाए. वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी 29 गेंदों में 20 रन बनाए. हालांकि लोअर मिडिल ऑर्डर में दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी.

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने 9 ओवर में 58 रन खर्च कर 3 विकेट लिए. उनके अलावा कोई भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका.

ये भी पढ़ें- Women’s World Cup Final: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही होगी पैसों की बारिश! महिला टीम को BCCI दे सकता है इतने करोड़ का इनाम

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका ने ऐसे की बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत मिली, सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट और ताजमीन ब्रिट्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी निभाई. ब्रिट्स ने 35 गेंदों में 23 रन बनाए, जबकि लौरा ने 96 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. हालांकि वह शतक के बाद अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सकीं और 98 गेंदों में 101 रन बनाकर चलती बनीं. इसके अलावा एनेके बॉश 6 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं. वहीं सुने लुस ने 31 गेंदों में 25 रन बनाए, जबकि मारिजन कप्प ने 5 गेंदों में 4 रन बनाए. इसके अलावा सिनालो जाफ्ता ने 29 गेंदों में 16 रन बनाए. साउथ अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रनों पर सिमट गई.

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: अगर बारिश की वजह से 20-20 ओवरों का हुआ वर्ल्ड कप फाइनल, तो कौन मारेगा बाजी? देखें T20I रिकॉर्ड

First published on: Nov 03, 2025 12:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.