IND-W vs WI-W Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज में मिली 3-0 की शर्मनाक हार के बाद हरमनप्रीत एंड कंपनी अब वेस्टइंडीज से भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जबकि इसके बाद 50 ओवर के फॉर्मेट में भारतीय टीम कैरेबियाई प्लेयर्स से लोहा लेती हुई नजर आएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। शेफाली वर्मा को टी-20 और वनडे दोनों ही टीमों में जगह नहीं मिली है। वहीं, तीन अनकैप्ड प्लेयर्स को पहली बार भारतीय टीम का बुलावा आया है। अपनी घरेलू सरजमीं पर हरमनप्रीत की सेना दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
IND-W vs WI-W की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी
कब से होगा IND-W vs WI-W की टी-20 सीरीज का आगाज?
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से होगा। वहीं, सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा IND-W vs WI-W का टी-20 मैच?
भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का हर मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा। वहीं, टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछलेगा।
कहां खेले जाएंगे IND-W vs WI-W की टी-20 सीरीज?
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जाएंगे।
🚨 NEWS 🚨
India’s squad for IDFC First Bank T20I & ODI series against West Indies announced.
All The Details 🔽 #TeamIndia | #INDvWI https://t.co/2Vf8Qbix76
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 13, 2024
कहां देख पाएंगे IND-W vs WI-W के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट?
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर देख पाएंगे।
कहां देख पाएंगे IND-W vs WI-W के बीच होने वाली टी-20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग?
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी-20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप फ्री में जियो सिनेमा ऐप पर उठा पाएंगे।
सीरीज का शेड्यूल
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से होगा। दूसरा मुकाबला 17 और तीसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाना है। फटाफट क्रिकेट के रोमांच के बाद बारी वनडे फॉर्मेट की आएगी। 22 दिसंबर से एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत होगी, जबकि दूसरा मैच 24 और लास्ट मुकाबला 27 दिसंबर को खेला जाएगा। हाल ही में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज में 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा था। इंडियन बैटर्स का प्रदर्शन पूरी सीरीज में फ्लॉप रहा था।
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, नंदनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, सजना सजीवन, राधा यादव, राघवी बिस्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष, उमा छेत्री, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर