INDW vs SLW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका टीम के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। इस मैच टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाया। इस शतक के साथ ही मंधाना ने वनडे क्रिकेट में एक खास उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। बल्लेबाजी करते हुए मंधाना श्रीलंका की गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटी।
मंधाना ने किया ये बड़ा कारनामा
ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों पर 116 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। इसके साथ ही मंधाना अब महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली दुनिया की तीसरी बल्लेबाज बन गई हैं। इस मैच में मंधाना ने 92 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। ये वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मृति का 11वां शतक है। इसके साथ ही मंधाना ने इंग्लैंड की टॉमी ब्यूमोंट को पीछे छोड़ दिया है। जिनके नाम महिल वनडे क्रिकेट में 10 शतक दर्ज है।
A SMRITI MANDHANA CENTURY IN 92 BALLS. 🇮🇳pic.twitter.com/283U8eJAb8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 11, 2025
---विज्ञापन---
मंधाना ने ऊपर ये खिलाड़ी
महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मैग लेनिंग के नाम है। मैन लेनिंग ने वनडे क्रिकेट में 15 शतक लगाए हैं। इसके अलावा सूजी बेट्स के नाम 13 शतक दर्ज है। अब 11 शतक के साथ स्मृति मंधाना इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गई है।
CENTURY! 🙌
11th ODI HUNDRED for vice-captain Smriti Mandhana 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/rVyie6SUw9#TeamIndia | #WomensTriNationSeries2025 | #INDvSL | @mandhana_smriti pic.twitter.com/RSxCm0jSz2
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
लगातार 3 चौके लगाकर पूरा किया शतक
स्मृति मंधाना ने इस मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू के खिलाफ लगातार 3 चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस मैच में मंधाना का स्ट्राइक रेट 114.85 का रहा। इसके अलावा मंधाना ने प्रतिका रावल के साथ पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया।
ये भी पढ़ें:- भारत-पाक तनाव के बीच बाल-बाल बचे ये खिलाड़ी, एक ने खाई पाकिस्तान न आने की कसम