India W vs New Zealand W ODI: भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 76 रनों से हरा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 50 ओवर में 259 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया 47.1 ओवर में 183 रन ही बना सकी। कीवी टीम ने वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन राधा यादव 48 रन बनाए। कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सोफी डिवाइन और लिया ताहुहू ने तीन-तीन विकेट चटकाये।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश
260 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट 5 रन पर ही खो दिया था। स्मृति मंधाना बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। इसके बाद शेफाली वर्मा भी आउट हो गईं थी। टीम इंडिया के लिए जेमिमा रोड्रिग्स 28 गेंद में 17 रन रन बनाए। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंद में 24 रन पारी खेली। उनके अलावा तेजल और दीप्ति ने 15-15 रन बनाए। वहीं, अरुंधति रेड्डी दो और साइमा 29 रन बनाकर आउट हो गईं।
New Zealand showcase their all-round strength in the second ODI against India, setting the stage for an exciting series decider 💪
---विज्ञापन---📝 #INDvNZ: https://t.co/kn3nVkQiHS pic.twitter.com/uU9Gk6bAyC
— ICC (@ICC) October 27, 2024
कप्तान सोफी डिवाइन ने खेली शानदार पारी
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 259 रन बनाये। इस मैच में कप्तान सोफी डिवाइन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 86 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। उनके अलावा मैडी ग्रीन ने 41 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली।
New Zealand post 259/9 in the second ODI against India on the back of a superb 79 from Sophie Devine.
Can India chase it down?#INDvNZ 📝: https://t.co/lQA34Ad2lL pic.twitter.com/TXeqqRYegu
— ICC (@ICC) October 27, 2024
वहीं , न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाज सुजी बेट्स ने 70 गेंदों पर 58 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट राधाने लिए। उन्होंने 69 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा दीप्ति को दो विकेट मिले। प्रिया और साइमा ने एक-एक विकेट हासिल किया।