Smriti Mandhana-Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच हो रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान के इस फैसले को बल्लेबाजी ने सही साबित किया। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 370 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए स्मृति मंधाना, हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिगेज ने दमदार पारी खेली।
भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने के लिए स्मृति मंधाना और प्रीतिका रावल उतरीं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान मंधाना ने 73 रन और रावल ने 67 रन की पारी खेली। उनके अलावा हरलीन देओल ने फिफ्टी बनाई। वहीं, जेमिमा रोड्रिगेज का जलवा भी इस मुकाबले में देखने को मिला। उन्होंने अपने करियर का पहला शतक बनाया। उन्होंने सिर्फ 91 गेंदों में ही 12 चौके ठोकते हुए 102 रन बनाए। इन खिलाड़ियों की दमदार पारी कि वजह से टीम इंडिया ने 370 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
GUITAR CELEBRATION BY JEMIMAH RODRIGUES AFTER HER MAIDEN HUNDRED. 🎸 pic.twitter.com/7sn13YqEuL
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 12, 2025
ODI क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने बनाया सर्वश्रेष्ठ स्कोर
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने 370 रन बनाए। ये भारतीय महिला टीम का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले भारत ने साल 2017 में वनडे मैच में आयरलैंड के खिलाफ ही 358 रन बनाए थे। भारत ने 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 358 रन बनाए थे। वहीं, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज की दम पर भारत ने इस कीर्तिमान को पीछे छोड़ दिया है।
ODI क्रिकेट में भारतीय महिला टीम के सबसे बड़े स्कोर
- आयरलैंड के खिलाफ- 370 रन
- आयरलैंड के खिलाफ- 358 रन
- वेस्टइंडीज के खिलाफ- 358 रन
- इंग्लैंड के खिलाफ- 333 रन
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ- 325 रन
जेमिमा ने लगाया वनडे करियर का पहला शतक
भारत के लिए जेमिमा रेड्रिगेज ने साल 2018 में अपना वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने अब अपने वनडे करियर का पहला शतक बनाया है। वो अभी तक टीम के लिए 41 वनडे मैच खेल चुके है। उन्होंने वनडे मैच में 1089 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं।