---विज्ञापन---

खेल

रवि बिश्नोई में घुसी ‘जडेजा’ की आत्मा, अपनी ही गेंद पर किया धमाकेदार रन आउट, रॉकेट थ्रो से उड़े डंडे

IND Vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर अभी तक रवि बिश्नोई ने अपने गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। हालांकि उन्होंने अपनी फील्डिंग से भी सभी का ध्यान अपनी और खींचा है। तीसरे टी20 मैच में शानदार कैच लेने के बाद अब उन्होंने एक धमाकेदार रनआउट किया।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 13, 2024 18:59

IND Vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई ने अभी तक अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। तीसरे टी 20 मैच में उन्होंने एक गजब का कैच पकड़ा था, जिसे देख कर सब हैरान रह गए थे। कुछ ऐसा ही चौथे टी 20 मैच में भी देखने को मिला। हालांकि इस बार उन्होंने कोई कैच नहीं पकड़ा था बल्कि रन आउट था। ये रन आउट उन्होंने अपनी ही गेंद पर और अपने ही फॉलो थ्रू में किया था। उनके थ्रो को देख कर बल्लेबाज़ भी दंग रहा गया था।

जोनाथन कैंपबेल को किया था रन आउट

---विज्ञापन---

जिम्बाब्वे की पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बिश्नोई ने रजा को बॉल की थी। रजा ने इस गेंद पर धीरे से रन चुराने की कोशिश की। रजा की कॉल पर जोनाथन कैंपबेल तुरंत ही दौड़ पड़े, लेकिन बीच क्रीज पर ही रजा ने उन्हें मना कर दिया। जब तक वो क्रीज पर वापस आ पाते, रवि ने जोनाथन के एंड पर रॉकेट जैसा थ्रो हिट किया, जो सीधे जाकर स्टंप्स में लगा। इसके बाद जोनाथन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए।

 

---विज्ञापन---

First published on: Jul 13, 2024 06:59 PM

संबंधित खबरें