दिल्ली टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा. तीनों ही सेशन में यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने 90 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 318 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं, वहीं कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
India vs West Indies (भारत बनाम वेस्टइंडीज) 2nd Test 1st Day Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट आज से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा उठाकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए. सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने तो पूरा 90 ओवर खेला. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 90 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 318 रन बना लिए हैं. पहला दिन को दूसरे टेस्ट मैच का भारत के नाम रहा है.
यशस्वी जायसवाल ने खेली शानदार पारी
भारतीय टीम टॉस जीतने के बाद मैदान पर उतरी तो सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर अभी भी मैदान पर टिके हुए हैं. जायसवाल ने अब तक 22 चौके जड़े हैं. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे साई सुदर्शन ने 87 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर 193 रनों की पार्टनरशिप भी की. दिन का खेल खत्म होने के समय कप्तान शुभमन गिल यशस्वी का साथ दे रहे थे. गिल भी फिलहाल 20 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन जहां यशस्वी दोहरा शतक बनाना चाहेंगे, तो वहीं गिल की नजर शतक जड़ने पर होगी.
ये भी पढ़ें: India vs West Indies 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में इतिहास रचेंगे शुभमन गिल? निशाने पर ये महारिकॉर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
शुभमन गिल ने पिछले मैच की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. जिसके कारण इस मैच की प्लेइंग 11 में गिल के अलावा यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नजर आ रहे हैं.
कप्तान रोस्टन चेस ने पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं. जिसके कारण ही चेस के साथ प्लेइंग 11 में जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक एथानाज, शाई होप, टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खारी पियरे, एंडरसन फिलिप और जेडन सील्स नजर आ रहे हैं.
कैसा रहेगा दिल्ली टेस्ट के पांचों दिन मौसम ? | कहां फ्री में देखें दिल्ली टेस्ट मैच ? | कैसा है दिल्ली में टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ के बाद Shivam Dube का बल्ले से बड़ा धमाका, तूफानी शतक जड़कर बढ़ाई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धड़कनें
भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 169 रन बनाकर खेल रहे हैं. फिलहाल कप्तान शुभमन गिल 19 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
मैदान पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल रन लेते समय वेस्टइंडीज के विकेटकीपर टेविन इमलाच से भिड़ गए. जहां पर इमलाच वहीं गिर गए तो वहीं गिल को भी चोट आई. जिसके बाद मैदान पर फिजिओ को आना पड़ा. हालांकि कुछ देर के बाद गिल ने दोबारा खेलना शुरू कर दिया. गिल के हेलमेट पर गेंद भी लगी थी.
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 150 रन बना डाले हैं. वो अभी भी मैदान पर टिके हुए हैं, फिलहाल जायसवाल जिस अंदाज में खेल रहे हैं, वो आसानी से एक और दोहरा शतक टेस्ट क्रिकेट में बना सकते हैं. 82 ओवर खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने 290 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल लगातार बड़ी पारी खेल रहे हैं. फिलहाल वो 147 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. जायसवाल अपने तीसरे टेस्ट दोहरा शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
2 बाएं हाथ के बल्लेबाजों की सबसे बड़ी साझेदारियां (भारत)
300 सौरव गांगुली-युवराज सिंह (पांचवां विकेट) बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु 2007
222 ऋषभ पंत - रवींद्र जडेजा (छठा विकेट) बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम 2022
204 ऋषभ पंत - रवींद्र जडेजा (सातवां विकेट) बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2019
203* रवींद्र जडेजा - वाशिंगटन सुंदर (पांचवां विकेट) बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर 2025
193 यशस्वी जायसवाल - साई सुदर्शन (दूसरा विकेट) बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली 2025
भारतीय टीम ने 251 रनों के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे साई सुदर्शन 87 रन बनाकर जोमेल वार्रिकन का शिकार बने. 69 ओवरों के बाद भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 251 रन बना लिए हैं.
उभरते हुए भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुदर्शन 84 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. वहीं जायसवाल 121 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. टीम इंडिया ने 66 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 243 रन बनाए हैं.
दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन के तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. यशस्वी जायसवाल ने तीसरे सेशन का खेल भी चौके के साथ शुरू किया है. सुदर्शन भी बल्ले का जोर दिखा रहे हैं.
दिल्ली टेस्ट के पहले 2 सेशन टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. दूसरे सेशन का खेल होने तक टीम इंडिया ने 58 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 220 रन बनाए हैं. मौजूदा समय में यशस्वी जायसवाल 111 रन बनाकर तो वहीं सुदर्शन 71 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
यशस्वी जायसवाल के बाद अब साई सुदर्शन भी शतक की ओर बढ़ चले हैं. फिलहाल 132 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल 111 रन बनाकर अभी भी मैदान पर मौजूद हैं.
भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे सेशन में ही 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. 52 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करके 145 गेंंदों में शतक जड़ दिया है. जायसवाल 102 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. टीम इंडिया ने 51 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 198 रन बना लिए हैं.
लगातार फेल हो रहे नंबर 3 के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने दिल्ली टेस्ट मैच में शानदार कमबैक किया है. सुदर्शन ने 87 गेंदों में अपने करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा है. फिलहाल वो 52 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. 45 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट मैच में 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. 41 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए हैं. मैदान पर यशस्वी जायसवाल 74 रन बनाकर तो वहीं सुदर्शन 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक ओवर में 3 चौके जड़कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. जायसवाल फिलहाल 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. यशस्वी जायसवाल ने बैक टू बैक चौके जड़कर आगाज किया है. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
दिल्ली टेस्ट मैच का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा है. 28 ओवरों के बाद भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 94 रन बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. साई सुदर्शन 16 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट 38 रनों पर गंवा दिया है. जोमेल वार्रिकन की गेंद पर राहुल आगे बढ़ कर खेले और विकेटकीपर इमलाच ने स्टंपिंग कर दिया. 19 ओवर के बाद 1 विकेट गंवाकर टीम इंडिया ने 63 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया को दिल्ली टेस्ट मैच में सधी हुई शुरुआत मिली है. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 41 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 15 रन बनाए तो वहीं केएल राहुल ने 26 रन बनाए.
केएल राहुल एंडरसन फिलिप की गेंद पर आउट होने से बाल-बाल गए गए. वेस्टइंडीज की टीम ने रिव्यू लिया लेकिन अंपायर्स कॉल होने के कारण राहुल बाल-बाल बच गए. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 29 रन बनाए.
भारतीय टीम को दिल्ली टेस्ट मैच में बेहद धीमी शुरुआत मिली है. 8 ओवर के बाद भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 16 रन बनाए हैं. केएल राहुल 11 रन तो वहीं यशस्वी जायसवाल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया की पारी का आगाज हो चुका है. ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जासवाल क्रीज पर उतर चुके हैं. दोनों बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. जेडन सील्स विंडीज के लिए पहला ओवर लेकर आए और मेडन निकाला.
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला शुरूहो चुका है. एक तरफ जहां भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है वहीं वेस्टइंडीज की टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है. टेविन इमलाक और एंडरसन फ्लिप को मौका दिया गया है.
जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक एथानाज, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खारी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स.
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में भी 2 बड़े बदलाव कर दिए हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में हो रहे इस टेस्ट मैच के दौरान मौसम का बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है. बादल सभी 5 दिन आसमान में छाए रहने वाले हैं. ऐसे में दोनों टीमों पर इसका असर पड़ेगा.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs WI: बारिश करेगी दूसरे टेस्ट मैच का मजा किरकिरा? जानिए पांचों दिन दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज


 
 










