---विज्ञापन---

खेल

IND vs WI: जसप्रीत बुमराह का नाम इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज

Jasprit Bumrah Completes 50 Tests: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के साथ बुमराह ने इतिहास रच दिया है. वो भारतीय क्रिकेट में अब तक के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा मैच खेले हैं. उन्होंने कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में नाम दर्ज करा लिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 10, 2025 13:09
Jasprit Bumrah Made History
बुमराह ने रचा इतिहास

Jasprit Bumrah Made History: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. जसप्रीत बुमराह ने इस मैच का हिस्सा बनते ही इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है. बुमराह मौजूदा समय में भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाज हैं. वो मुश्किल स्थिति में टीम को जीत दिलाने के लिए जाने जाते हैं. अब बुमराह पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में 50 मैच खेले हैं.

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 50 टेस्ट पूरे कर लिए हैं. वो वनडे और टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 50 से ज्यादा मैच पहले ही खेल चुके थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच का हिस्सा बनते ही जसप्रीत भारत के पहले तेज गेंदबाज बने हैं, जो सभी तीन फॉर्मेट में 50-50 मैच खेल चुके हैं. टीम इंडिया के लिए जहीर खान, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमेश यादव समेत कई सारे शानदार गेंदबाज टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों फॉर्मेट खेले हैं लेकिन सभी में उनके 50 मैच पूरे नहीं हुए थे. बुमराह को इस कारनामे के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 2027 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं रोहित-विराट, BCCI ने बता दिया फ्यूचर प्लान!

---विज्ञापन---

एमएस धोनी, विराट कोहली समेत दिग्गजों में नाम शुमार

भारत के लिए अब तक टेस्ट, वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सिर्फ 6 ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने 50-50 मैच खेले थे. अब जसप्रीत बुमराह का नाम भी उनमें जुड़ गया है. नीचे पूरी लिस्ट है:

  1. एमएस धोनी
  2. विराट कोहली
  3. रवींद्र जडेजा
  4. रविचंद्रन अश्विन
  5. रोहित शर्मा
  6. केएल राहुल
  7. जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह के अंतर्राष्ट्रीय स्टैट्स

जसप्रीत बुमराह ने जनवरी 2016 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. इसके बाद से अब तक वो सभी फॉर्मेट मिलाकर 467 विकेट झटक चुके हैं. नीचे उनके स्टैट्स हैं:

प्रारूप मैच गेंद विकेट बेस्ट प्रदर्शन एवरेज इकोनॉमी 5 विकेट हॉल
टेस्ट 4994682226/2719.812.7815
वनडे 8945801496/1923.554.592
T20I751618963/717.856.350

ये भी पढ़ें:- जीती हुई बाजी हारी टीम इंडिया तो कप्तान कौर का फूटा गुस्सा, इन खिलाड़ियों की लगाई क्लास!

First published on: Oct 10, 2025 01:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.