India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मैच में वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया. तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद चौथे दिन वेस्टइंडीज की तरफ से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली. चौथे दिन जॉन कैंपबेल ने शानदार शतक लगाया, हालांकि जब कैंपबेल 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो जसप्रीत बुमराह ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की थी, लेकिन थर्ड अंपायर ने उसको नॉटआउट करार दिया था. जिसपर बुमराह ने थोड़ा गुस्सा दिखाया और उनकी आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्टंप माइक में कैद हुई बुमराह की आवाज
दरअसल जब जॉन कैंपबेल 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो जसप्रीत बुमराह की एक गेंद कैंपबेल की पेड पर जा लगी, इस पर टीम इंडिया ने जोरदार अपील की लेकिन फील्ड अंपायर ने उसको आउट नहीं दिया. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने डीआरएस लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी इसको नॉटआउट दिया. गेंद बल्ले के नीचे से निकल गई थी, लेकिन बल्ले से गेंद टच होती हुई नहीं दिखाई दी थी हालांकि अल्ट्राएज में थोड़ी स्पाइक देखने को मिला था जिसके चलते थर्ड अंपायर ने भी कैंपबेल को नॉट आउट करार दिया.
ये भी पढ़ें:-ऑस्ट्रेलिया से निपटने के लिए अकेले काफी हैं रोहित-विराट, आंकड़े देख विरोधियों की फटी नींद!
---विज्ञापन---— crictalk (@crictalk7) October 13, 2025
इस पर निराश होकर बुमराह फील्ड अंपायर को कहते हुए दिखाई दिए कि “आप जानते हैं कि ये आउट है, लेकिन तकनीक इसे साबित नहीं कर सकती.” बुमराह की ये बात स्टंप माइक में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जॉन कैंपबेल ने जड़ा शतक
जॉन कैंपबेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. कैंपबेल चौथे दिन 115 रन बनाकर आउट हुए थे. रवींद्र जडेजा ने कैंपबेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
ये भी पढ़ें:-14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मिला बड़ा तोहफा, रणजी ट्रॉफी में बनाए गए उपकप्तान