---विज्ञापन---

खेल

IND vs WI: क्या कप्तान गिल की वजह से रन आउट हुए यशस्वी जायसवाल? विकेट गंवाकर दिखे बेहद निराश

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक लगाने से पहले ही रन आउट हो गए थे. उनके साथ उस वक्त नॉन स्ट्राइकर कप्तान शुभमन गिल थे. जायसवाल 175 रन बनाकर आउट हुए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 11, 2025 15:52
yashasvi jaiswal
yashasvi jaiswal

IND vs WI 2nd Test Yashasvi Jaiswal Run Out: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा. पहले दिन टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 318 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल के बल्ले से पहले दिन 173 रनों की शानदार पारी निकली थी. जिसके बाद दूसरे दिन जायसवाल अपने दोहरे शतक के बेहद करीब थे. लेकिन उनको क्या पता था एक छोटी सी गलती दोहरा शतक पूरा करने से उनको रोक देगी. यशस्वी के आउट होने के बाद बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि उनके रन आउट होने नें किसी गलती थी, क्या कप्तान कप्तान शुभमन गिल की वजह से जायसवाल रन आउट हुए?

रन आउट हुए थे यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया को दूसरे दिन का पहला बड़ा झटका 92वें ओवर में लगा था. जेडन सील्स की एक गेंद पर मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलकर यशस्वी जायसवाल तेजी रन लेने के लिए दौड़े. वहीं दूसरी तरफ खड़े कप्तान गिल पहले तो रन के लिए दौड़े लेकिन जब उन्होंने देखा कि गेंद फील्डर के हाथ में गई है तो वे रूक गए, लेकिन तब तक जायसवाल काफी आगे आ चुके थे और गिल ने उनकी तरफ वापस जाने का इशारा भी किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Ranji Trophy 2025: बदल गए इन 3 टीमों के कप्तान, नए सीजन के लिए ऐसा दिख रहा है स्क्वाड

---विज्ञापन---

जायसवाल ने वापस क्रीज में लौटने की कोशिश तो की लेकिन उनको रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाना पड़ा. थोड़ी सी जल्दबाजी यहां यशस्वी जायसवाल को भारी पड़ गई. जायसवाल के रन आउट पर कप्तान गिल भी काफी निराश दिखे थे.

175 रन बनाकर आउट हुए थे जायसवाल

इस मैच में यशस्वी जायसवाल कमाल की बललेबाजी कर रहे थे और वे अपने टेस्ट करियर के एक और दोहरे शतक के बेहद करीब थे. लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल 175 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए थे.

ये भी पढ़ें:-IND vs WI: पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने बनाए 7 बड़े कीर्तिमान, मुंह ताकते रह गए कैरेबियाई खिलाड़ी

First published on: Oct 11, 2025 11:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.