IND vs WI 2nd Test Yashasvi Jaiswal Run Out: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा. पहले दिन टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 318 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल के बल्ले से पहले दिन 173 रनों की शानदार पारी निकली थी. जिसके बाद दूसरे दिन जायसवाल अपने दोहरे शतक के बेहद करीब थे. लेकिन उनको क्या पता था एक छोटी सी गलती दोहरा शतक पूरा करने से उनको रोक देगी. यशस्वी के आउट होने के बाद बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि उनके रन आउट होने नें किसी गलती थी, क्या कप्तान कप्तान शुभमन गिल की वजह से जायसवाल रन आउट हुए?
रन आउट हुए थे यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया को दूसरे दिन का पहला बड़ा झटका 92वें ओवर में लगा था. जेडन सील्स की एक गेंद पर मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलकर यशस्वी जायसवाल तेजी रन लेने के लिए दौड़े. वहीं दूसरी तरफ खड़े कप्तान गिल पहले तो रन के लिए दौड़े लेकिन जब उन्होंने देखा कि गेंद फील्डर के हाथ में गई है तो वे रूक गए, लेकिन तब तक जायसवाल काफी आगे आ चुके थे और गिल ने उनकी तरफ वापस जाने का इशारा भी किया.
A STANDING OVATION FOR YASHASVI JAISWAL…!!! pic.twitter.com/p8pYGX4yyo
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2025
ये भी पढ़ें:-Ranji Trophy 2025: बदल गए इन 3 टीमों के कप्तान, नए सीजन के लिए ऐसा दिख रहा है स्क्वाड
जायसवाल ने वापस क्रीज में लौटने की कोशिश तो की लेकिन उनको रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाना पड़ा. थोड़ी सी जल्दबाजी यहां यशस्वी जायसवाल को भारी पड़ गई. जायसवाल के रन आउट पर कप्तान गिल भी काफी निराश दिखे थे.
175 रन बनाकर आउट हुए थे जायसवाल
इस मैच में यशस्वी जायसवाल कमाल की बललेबाजी कर रहे थे और वे अपने टेस्ट करियर के एक और दोहरे शतक के बेहद करीब थे. लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल 175 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए थे.
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने बनाए 7 बड़े कीर्तिमान, मुंह ताकते रह गए कैरेबियाई खिलाड़ी