IND vs WI 1st Test Day 1 Weather Report: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं. जहां टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को हाथों में होने वाली है तो वहीं वेस्टइंडीज की कप्तानी रोस्टन चेज करते हुए दिखाई देंगे. टीम इंडिया हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर आई है, लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में टीम कई बदलाव के साथ मैदाम पर उतरेगी. वहीं मैच का पहला दिन बारिश के चलते धुल सकता है.
मैच के पहले दिन कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टेस्ट के पहले दिन यानी 2 अक्टूबर को बारिश की संभावना जताई जा रही है. हालांकि 3 और 4 अक्टूबर को बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसके अलावा चौथे और पांचवें दिन भी बारिश की संभावना है. ऐसे में अहमदाबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है.
मैच से पहले कप्तान गिल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खिलाने के संकते दिए. उन्होंने कहा कि पिच की नमी और परिस्थितियों को देखते हुए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है. यानी टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है.
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: बदल गया टीम इंडिया के मैचों का टाइम!इतने बजे से शुरू होगा भारत-वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट
Training ✅
— BCCI (@BCCI) October 1, 2025
All set for the #INDvWI Test series opener in Ahmedabad 👍#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/m7Ee9qlnOx
अहमदाबाद में खेले गए हैं 15 टेस्ट मैच
अहमदाबाद में अभी तक 15 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 और दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं. अहमदाबाद की पिच लाल मिट्टी से बनी है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: 9 नाम तय… 2 स्पॉट पर फंसा पेंच! पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11