Indian Cricket Team: भारतीय फैंस हमेशा ही टीम इंडिया की जीत का जश्न मानते हैं। कई बार टीम इंडिया की हार पर वो प्रदर्शन भी करते हैं। लेकिन एक बार ऐसा हुआ था कि नाराज फैन ने क्रिकेट स्टेडियम में ही आग लगा दी थी। इस घटना की वजह से भारतीय क्रिकेट की काफी ज्यादा बदनामी हुई थी।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल,1996 के विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से हुआ था। पहलेबल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट पर 252 रनों का लक्ष्य रखा था। फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत लेगी। लेकिन मैच में इसके उलट हुआ। 252 रनों का लक्ष्य करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 8 स्कोर पर नवजोत सिद्धू आउट हो गए। उसके बाद सचिन तेंदुलकर और संजय मांजरेकर ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन सचिन के 65 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
1996: Crowd burns Eden Gardens in Kolkata because India is losing WC semi final to Sri Lanka
---विज्ञापन---1999: Sachin walks around Eden, trying to calm rioters who are angry because India is losing to Pakistan
2023: Liberals abusing innocent Amdavad crowd for no reason pic.twitter.com/vjd8I7wSoD
— Abhishek (@AbhishBanerj) November 20, 2023
एक समय टीम इंडिया का स्कोर 120 रन पर 8 विकेट हो गया था। ऐसे में जब दर्शकों को लगा कि टीम इंडिया इस मैच में नहीं जीत सकती है तो गुस्साए दर्शकों ने स्टेडियम में बवाल करना शुरू कर दिया। उन्होंने मैदान पर बोतलें फेंकना शुरू कर दीं। इसके बाद मैच को रोक दिया। कुछ दर्शकों ने सीटों को आग लगा दी थी।
श्रीलंका को घोषित किया विजयी
हंगामा बढ़ता देख रेफरी ने खेल को वहां ही रोक दिया और श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया। इसी के साथ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था। फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया था। फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर रोते हुए नजर आए थे।
⏪ #OTD 24 years ago⏪
A dark day in World Cup cricket as the semifinal is awarded to Sri Lanka after rioting fans set parts of the Eden Gardens stands on fire https://t.co/NnJbPWC7jJ pic.twitter.com/xemfYN7C2r
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 13, 2020