---विज्ञापन---

खेल

IND vs SA: रवींद्र जडेजा के पास सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका, कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में ही कर सकते हैं ये कमाल

India vs Australia: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा के पास सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका होगा. जडेजा इस मैच में 2 विकेट लेते ही सचिन से आगे निकल जाएंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 11, 2025 17:43
Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

India vs South Africa, Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में शानदार जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी. वहीं, कोलकाता टेस्ट में भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने को मौका होगा.

जडेजा के पास सचिन तेंदुलकर का पछाड़ने का मौका

रवींद्र जडेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जडेजा ने अभी तक खेले 3 मैचों की 6 पारियों में 4 विकेट हासिल किए हैं. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट लेते ही जडेजा ईडन गार्डन्स में टेस्ट विकेट लेने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे.

---विज्ञापन---

ईडन गार्डन्स में सचिन के नाम 13 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 5 विकेट दर्ज हैं. ऐसे में जडेजा के पास सचिन को पछाड़ने का बड़ा मौका है. इस मैदान पर सचिन का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन देकर 3 विकेट है. वहीं, जडेजा का बेस्ट प्रदर्शन 41 रन देकर 3 विकेट है. बता दें कि, ईडन गार्डन्स में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड महान स्पिनर हरभजन सिंह के नाम दर्ज है, जिन्होंने 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 46 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार या गेंदबाजों की बोलेगी तूती, जानिए कैसा रहेगा ईडन गार्डन्स की पिच का मिजाज

जडेजा के पास एलीट क्लब में शामिल होने का मौका

रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 87 मैचों की 169 पारियों में 338 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका सीरीज में जडेजा के पास 350 टेस्ट विकेट पूरा करने का शानदार मौका होगा. वह इस दो मैचों में टेस्ट सीरीज में 12 विकेट लेकर इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं. इसी के साथ जडेजा टेस्ट में 350 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे और एक खास क्लब में अपना नाम दर्ज करवा लेंगे. अभी तक अनिल कुंबले, रवीचंद्रन अश्विन, कपिल देव और हरभजन सिंह ने ये कारनामा किया है.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 के लिए CSK की नई टीम तैयार! धोनी संग खेलेंगे संजू सैमसन, इन प्लेयर्स की विदाई लगभग तय

First published on: Nov 11, 2025 05:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.