IND vs SA: आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा था। इस दौरान उन्होंने 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। क्रिकेट एक्सपर्ट उन्हें ‘नेक्स्ट बिग थिंग’ के रूप में दिख रहे थे। लेकिन अभिषेक शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया है। वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इस समय टीम इंडिया में उनकी जगह भी पक्की नहीं है।
दूसरे ही मैच में ही ठोक दिया था शतक
अभिषेक शर्मा ने इस साल जिम्बाब्बे के खिलाफ डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे। लेकिन दूसरे मैच में ही उन्होंने खुद को साबित किया था। उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों में ही शतक ठोक दिया था। लेकिन इसके बाद से वो लगातार फ्लॉप रहे हैं। जुलाई में अपने शतक के बाद से अभिषेक ने आठ टी20 मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक किसी भी पारी में 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कुल मिलाकर सिर्फ 70 रन बनाए हैं, जिसमें तीन बार वो सिंगल डिजिट पर आउट हुए है। सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने के बावजूद वह भारत को वह ठोस शुरुआत देने में असमर्थ रहे हैं।
Abhishek Sharma #abhisheksharma pic.twitter.com/ewWsT5BxNz
— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) November 10, 2024
---विज्ञापन---
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी हुए फ्लॉप
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्हें मौका दिया गया है। लेकिन अभी तक वो इस सीरीज में फ्लॉप रहे हैं। वो लगातार शॉट पिच गेंदों पर पुल करने की कोशिश में आउट हो रहे हैं। पहले टी20 मैच में उन्होंने 7 और दूसरे में उन्होंने 4 रन बनाए थे। ऐसे में अब टीम में उनके स्थान को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। यशस्वी जायसवाल और गिल अभी भी टीम में वापस नहीं आए हैं। उनके वापस आने के बाद अभिषेक शर्मा के लिए 15 सदस्यीय टीम में भी जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।
Abhishek sharma is a terrific talent, we need to be patient with him. – Ashwin pic.twitter.com/k0qE2VE1rd
— Abhishek Reddy (@1_m_Abhishek) November 10, 2024
पिता और कोच राज कुमार शर्मा ने कही ये बात
बढ़ते दबाव के बावजूद अभिषेक के पिता और कोच राज कुमार शर्मा अपने बेटे पर भरोसा है। राज कुमार का मानना है कि उनका बेटा आउट ऑफ फॉर्म नहीं है, लेकिन उसे अपना आत्मविश्वास वापस पाने के लिए बस एक मजबूत पारी की जरूरत है। राज कुमार ने कहा, “अभिषेक आउट ऑफ फॉर्म नहीं है। उसे रन बनाने की लय में वापस आने के लिए बस एक पारी की जरूरत है। उसने अपने खेल पर बहुत मेहनत की है और मुझे यकीन है कि वह जल्द ही अच्छा स्कोर बनाएगा।”