टीम इंडिया ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 129 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन ने फिफ्टी बना दी है। इसके बाद वो अटैकिंग मोड में आ गए हैं।
India vs South Africa 4th T20I live score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच जोहान्सबर्गमें खेला जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीतने का मौका है। वहीं, साउथ अफ्रीका के पास सरिस में बराबरी करने का मौका है। इस मैच में सभी की निगाह रिंकू सिंह और संजू सैमसन पर टिकी हुई हैं।
चौथे टी20 मैच में संजू सैमसन का तूफानी अंदाज देखने को मिला। संजू ने 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत का स्कोर 121/1
टीम इंडिया का पहला विकेट गिर चुका है। अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी का अंत हो चुका है। अभिषेक 18 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का स्कोर 73/1
टीम इंडिया ने 4 ओवर में 44 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन 27 और अभिषेक शर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया ने इस मैच में विस्फोटक शुरुआत की है।
टीम इंडिया ने पहले ओवर में 4 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन 2 और अभिषेक 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस ओवर में संजू और अभिषेक को जीवनदान मिला है।
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, एंडिले सिमेलाने, केशव महाराज, लूथो सिपामला
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
टीम इंडिया की प्लेइंग XI:संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज जोहान्सबर्ग में हो रहा है। यह मुकाबला आठ बजकर तीस मिनट पर शुरू होगा।