IND vs PAK U-19 Asia Cup 2024: यूएई में अंडर 19 एशिया कप का आगाज 29 नवंबर से हो चुका है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का अभियान शनिवार को शुरू होगा, जहां टीम पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टकराएगी। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए मजबूत टीम का ऐलान किया है, जिसकी बागडोर मोहम्मद अमान के हाथों में होगी। इस मैच में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी भी खेलेंगे, जिन्हें हाल ही में खत्म हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा है। वैभव इस नीलामी में चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, जापान और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है।
Pakistan U-19 will take on India U-19 in the Asia Cup at 10 am (PST). pic.twitter.com/wCHcRqCQ6P
---विज्ञापन---— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) November 30, 2024
कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच
दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत सुबह साढ़े दस बजे होगी।
कहां खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देख पाएंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
दोनों टीमों के बीच अंडर-19 एशिया कप मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध होगी। पाकिस्तान, नेपाल और अन्य देशों के फैंस के लिए लाइव स्ट्रीमिंग एसीसी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, बाहर हो गया स्टार तेज गेंदबाज
डिफेंडिंग चैम्पियन है बांग्लादेश
बांग्लादेश 50 ओवर के टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैम्पियन है और उसे ग्रुप ए में श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 6 दिसंबर को खेले जाएंगे। दोनों ग्रुपों से टॉप दो टीमें नॉकआउट में पहुंचेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 8 दिसंबर को दुबई में होगा।
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारत: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।
पाकिस्तान: साद बेग (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद अहमद, हारुन अरशद, तैयब आरिफ, मोहम्मद हुजेफा, नवीद अहमद खान, हसन खान, शाहजेब खान, उस्मान खान, फहम-उल-हक, अली रजा, मोहम्मद रियाजुल्लाह, अब्दुल सुभान, फरहान यूसुफ, उमर जैब।
यह भी पढ़ें: धोनी की टीम में आते ही चमका मुंबई का खिलाड़ी, फिरकी में फंसाए 5 बल्लेबाज