Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के सुपरस्टार विराट कोहली ने रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हाहाकारी शतक जड़ते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने पाक गेंदबाज खुशदिल शाह की गेंद पर चौका जड़कर मैच को भारत की झोली में डाला, साथ ही अपना रिकॉर्ड 51वां वनडे शतक भी बनाया। उनके इस शतक से पूरी दुनिया में जश्न मनाया गया। विराट की इस ऐतिहासिक पारी की कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर तारीफ की।
उन्होंने विराट को लेकर कहा ‘ उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है। वह टीम के लिए खेलना चाहते हैं। वह वही करना चाहते हैं जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। यानी मैदान पर जाकर वही करना जो उन्होंने आज किया। वह इसी के लिए जाने जाते हैं। पिछले कुछ सालों में हमने उनके साथ ऐसा होते देखा है। ड्रेसिंग रूम में बैठे लोग उनके प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं। उनके लिए मैदान पर उतरना, खेल को खत्म करना और फिर अन्य खिलाड़ियों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलना अच्छा रहा। फिलहाल यह पूरी तरह ठीक है।’
Rohit Sharma said, “Virat Kohli loves representing India. Guys in the dressing room are not surprised by what he did. It’s his normal day”. pic.twitter.com/qQgrkyeedZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद आईआईटियन बाबा हुए ट्रोल, विराट कोहली को लेकर की थी बड़ी भविष्यवाणी
हमने शानदार शुरुआत की- रोहित
रोहित ने अपनी टीम को लेकर कहा, ‘जिस तरह से हमने शुरुआत की वह शानदार थी। उन्हें इस तरह के स्कोर पर रोकना बॉलिंग यूनिट का शानदार प्रयास था। हम जानते थे कि लाइट में बैटिंग करना थोड़ा आसान हो जाता है, साथ ही मैच भी स्लो हो जाता है। हम अपने बैटिंग ऑर्डर में मौजूद अनुभव का इस्तेमाल करके रन बनाना चाहते थे। इसका क्रेडिट मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को जाता है। उन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बहुत खेला है और वे समझते हैं कि उनसे क्या उम्मीद है।’
‘हार्दिक, हर्षित और शमी की बॉलिंग ना भूलें’
उन्होंने आगे कहा, ‘हार्दिक, हर्षित और शमी ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे भी न भूलें। अगर आप बॉलिंग यूनिट के प्रदर्शन को देखें, तो सभी ने शानदार प्रदर्शन किया और उस पिच पर वही किया जिसकी जरूरत थी। इन लड़कों के ग्रुप ने साथ में बहुत क्रिकेट खेला है, खासकर इस फॉर्मेट में और वे समझते हैं कि उनसे किस तरह के काम की जरूरत है। कई बार यह काफी मुश्किल हो सकता है, जब कुछ खिलाड़ियों को 10 ओवर गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलता, क्योंकि हमारे पास छह गेंदबाज हैं। यह महत्वपूर्ण है कि उस दिन क्या खास काम कर रहा है और उन खिलाड़ियों से ज्यादातर प्रदर्शन करवाने की कोशिश करें।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगा भारत, जानें क्या बन रहे समीकरण