---विज्ञापन---

IND vs PAK: फैंस को मिला भारत-पाकिस्तान मैच का तोहफा, इस दिन टकराएंगी एशिया की दोनों दिग्गज टीमें

India vs Pakistan: अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी में भिड़ने से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से मुकाबला होगा। इस मुकाबले की अब तारीख भी सामने आ गई है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 9, 2024 10:09
Share :
India vs Pakistan
India vs Pakistan

India vs Pakistan Match: पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से मेंस अंडर-19 एशिया कप का ऐलान हो गया है। खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिलेगा, जिसका इंतजार उन्हें हमेशा रहता है। भारत 30 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर दी है, जो 29 नवंबर से 8 दिसंबर तक दुबई और शारजाह में आयोजित किया जाएगा।

इस टूर्नामेंट में आईसीसी के पांच पूर्ण सदस्य, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और मेंस अंडर-19 प्रीमियर कप 2023 की टॉप तीन टीमें, नेपाल, जापान और यूएई शामिल भाग ले रही हैं। भारत अपने ग्रुप ए मैच क्रमशः 2 और 4 दिसंबर को शारजाह में जापान और मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा। ग्रुप ए और बी की टॉप दो टीमें 6 दिसंबर को दुबई और शारजाह में सेमीफाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जबकि फाइनल 8 दिसंबर को दुबई में होगा।

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें:- संजू का टॉप क्लास शो, स्पिनर्स ने बुना जाल, पहले टी-20 में ये 5 खिलाड़ी रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो

पहले मैच में टकराएंगे बांग्लादेश-अफगानिस्तान 

ग्रुप बी में मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान 29 नवंबर को आमने-सामने होंगे, जबकि श्रीलंका और नेपाल उसी दिन एक-दूसरे के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना आगाज करेंगी। 1989 में पहली बार बांग्लादेश में आयोजित होने के बाद यह टूर्नामेंट का 11वां एडीशन होगा। जापान, नेपाल और यूएई जैसी टीमें 2023 एसीसी मेंस अंडर-19 प्रीमियर कप से क्वालीफाई करके 2024 में मुख्य टूर्नामेंट में एंट्री पाई हैं।

टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैम्पियन है बांग्लादेश

2023 में फाइनल में यूएई को 195 रनों से हराने के बाद बांग्लादेश इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैम्पियन है। भारत आठ खिताब के साथ मेंस अंडर 19 एशिया कप में सबसे सफल टीम है, जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के पास एक-एक खिताब है। संयोग से टूर्नामेंट के पिछले तीन एडीशन यूएई में खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2021 में यहां अपना आखिरी खिताब जीता था। एशिया कप में खेलने से पहले अफगानिस्तान, पाकिस्तान और यूएई को 16-26 नवंबर तक अंडर-19 ट्राई सीरीज में खेलना है।

ये भी पढ़ें:- WI vs ENG: टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, 4 खिलाड़ियों की हुई वापसी

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Nov 09, 2024 10:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें