IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला हो रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। वहीं, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा हार्दिक पांड्या की रही। हार्दिक पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी की। वहीं, उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी इस मैच को देखने पहुंची हैं।
स्टैंड में नजर आईं जैस्मीन वालिया
मैच में जहां हार्दिक पांड्या का खेल चर्चा विषय बना हुआ हैं। वहीं, मैदान के बाहर भी इस समय हार्दिक के ही चर्चे हो रहे हैं। ब्रिटिश गायिका और टेलीविजन व्यक्तित्व जैस्मीन वालिया स्टैंड में नजर आई हैं। अफवाह है कि वह हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड हैं। वो इस मैच को अक्षर पटेल की पत्नी के साथ देख रही थीं।
Hardik Pandya’s well-wisher and supporter Jasmin Walia in the match
---विज्ञापन---Friends forever ❤️ pic.twitter.com/RYzKM6RxLH
— Nenu (@Nenu_yedavani) February 23, 2025
पांड्या और जैस्मीन के डेटिंग की चर्चा कोई नई बात नहीं है। अटकलें तब शुरू हुईं जब प्रशंसकों ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में समानताएं देखीं, खासकर तब जब दोनों ने ग्रीस के एक ही होटल से छुट्टियों की तस्वीरें शेयर की थी। हालांकि पांड्या और जैस्मीन ने अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है।
As I said @jasminwalia supporting India for #hardik #INDvsPAK https://t.co/aMnPfn7n3C pic.twitter.com/Oo5Gcx6O2I
— Instinct (@Clutchxgod33) February 23, 2025
कौन हैं जैस्मीन वालिया?
जैस्मीन वालिया भारतीय मूल की ब्रिटिश गायिका और टेलीविजन हस्ती हैं। वह जैक नाइट के साथ मिलकर बनाए गए अपने हिट ट्रैक “बॉम डिग्गी” से फेमस हुईं थीं । इस गाने को भारत में बहुत लोकप्रियता मिली और इसे कार्तिक आर्यन अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी दिखाया गया।