---विज्ञापन---

Asia Cup 2024 में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच, जारी हुआ पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2024 IND vs PAK Match: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ओमान में खेला जाएगा, जिसमें एशिया की 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच भी खेला जाएगा।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Sep 21, 2024 08:03
Share :
IND vs PAK Match
IND vs PAK Match

Asia Cup 2024 IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है। इस हाईवोल्टेज मैच को सिर्फ भारत और पाकिस्तान के ही फैंस नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों के क्रिकेट फैंस भी खूब पसंद करते हैं। ये मुकाबला भले ही सीनियर टीम का हो या फिर जूनियर टीम का। लेकिन, इसका असर फैंस पर नहीं पड़ता है और वह इस मुकाबले का रोमांच देखने को हमेशा तैयार रहते हैं। इस बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टी20 मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप-2024 के शेड्यूल को जारी कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैच खेला जाएगा।

कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 का आगाज 18 अक्टूबर को होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी ओमान करेगा। ये इस टूर्नामेंट का छठवां सीजन होगा। इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ए की टीम ने इंडिया ए को फाइनल मैच में 128 रन से हरा दिया था।

---विज्ञापन---

ये टीमें लेंगी हिस्सा

मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा UAE, ओमान और हांगकांग की टीम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: अब IPL में धूम मचाएगी विक्रम राठौर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी, टीम इंडिया को जिता चुके हैं वर्ल्ड कप

इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच

इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और हांगकांग की टीम है। जबकि, दूसरे ग्रुप में भारत ए, पाकिस्तान ए, UAE और ओमान की टीम शामिल है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच हांगकांग और बांग्लादेश ए के बीच खेला जाएगा। जबकि, इस टूर्नामेंट में भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।

मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 का पूरा शेड्यूल

तारीख  मैच 
18 अक्टूबर बांग्लादेश ए बनाम हांग-कांग
18 अक्टूबर श्रीलंका ए बनाम अफगानिस्तान ए
19 अक्टूबर UAE बनाम ओमान
19 अक्टूबर भारत ए बनाम पाकिस्तान ए
20 अक्टूबर श्रीलंका ए बनाम हांग-कांग
20 अक्टूबर बांग्लादेश ए बनाम अफगानिस्तान ए
21 अक्टूबर पाकिस्तान ए बनाम ओमान
21 अक्टूबर भारत ए बनाम  UAE
22 अक्टूबर अफगानिस्तान ए बनाम हांग-कांग
22 अक्टूबर श्रीलंका ए बनाम बांग्लादेश ए
23 अक्टूबर पाकिस्तान ए बनाम UAE
23 अक्टूबर भारत ए बनाम ओमान
25 अक्टूबर सेमीफाइनल 1
25 अक्टूबर सेमीफाइनल 2
27 अक्टूबर फाइनल

 

यह भी पढ़ें: AFG vs SA: राशिद खान ने तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड, अफगानिस्तान ने रचा नया इतिहास

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: तीसरे दिन मंडरा रहा है बारिश का साया, कैसा रहेगा चेन्नई में आज मौसम का मिजाज? जानें पूरी वेदर रिपोर्ट

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Sep 21, 2024 07:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें