IND vs PAK: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला होगा. अब तक एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान दो बार भिड़ चुके हैं और दोनों ही बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. फाइनल मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने अभिषेक शर्मा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि अभिषेक शर्मा फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाएंगे. इसके अलावा गावस्कर ने अभिषेक को लेकर बड़ा बयान भी दिया है.
सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
अभिषेक शर्मा को लेकर गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि अभिषेक शर्मा मौके को हाथ से जाने नहीं देंगे. वह शानदार फार्म में है और पहले ही तीन अर्शतक बन चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ रन आउट होने के कारण वह शतक से चूक गए. लेकिन इस बार वह एक और बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे शायद तीन अंको का स्कोर भी कर सकते हैं.
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में शानदार बल्लेबाजी से दुनिया को अपना हुनर दिखाया है. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 6 मैचों में 309 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका औसत 51.50 का रहा है, जबकि उन्होंने 204.63 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में भी उन्होंने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- भारत में ये बड़ा टूर्नामेंट खेलने नहीं आएगा पाकिस्तान, Asia Cup 2025 के बीच कर दिया बहिष्कार
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम को दी सलाह
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने फाइनल से पहले पाकिस्तान टीम को सलाह दी है. उनका मानना है कि पाकिस्तान को मैदान पर डर बाहर निकाल कर आना चाहिए उन्होंने कहा कि बस विकेट लो. आपको पूरे 20 ओवर गेंदबाजी नहीं करनी है. बस भारत को शुरुआत में झटका देने हैं अगर अभिषेक जल्दी आउट हो गए तो पाकिस्तान के लिए यह बड़ा फायदा होगा। अभिषेक शर्मा ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उससे कहीं ना कहीं पाकिस्तान खौफ में नजर आ रही है. क्योंकि चारों तरफ ही अभिषेक अभिषेक की चर्चा हो रही है और हो भी क्यों ना. इस खिलाड़ी ने एशिया कप में रनों की झड़ी लगा दी है जिससे विरोधी टीम खौफ में है.
ये भी पढ़ें:- ‘पागल हो गया है क्या…’, रिंकू सिंह पर क्यों ‘भड़के’ अर्शदीप-जितेश? वीडियो देखने वाले हो रहे हंसते-हंसते लोटपोट